2024 Elections: 24 के दंगल में महाजुटान पर ट्विस्ट है !

2024 Elections

2024 Elections: 23 जून को 24 के दंगल के लिए महाजुटान की बैठक हुई. 17 दलों ने विपक्षी एकता की मज़बूत तस्वीर एक मंच से दिखाई. ऐसा लग रहा था मानों कुंभ में पुराने बिछड़े हुए भाई वापस आकर मिले हों.

तू डाल-डाल मैं पात-पात.. किसको किसका साथ !

पाटलीपुत्र इस महागठबंधन का गवाह बना और विपक्ष का शौर्य देश बिल्कुल ऐसा मालूम पड़ रहा था जैसे अब इस बंधन में कोई भी जोड़-तोड़ नहीं आएगा. बैठक हुई, विचारों का आदान-प्रदान हुआ. हाथ में हाथ डाले खड़े विपक्ष की 76 MM पर्दे वाली तस्वीर देखकर बीजेपी को भी एक बार को लगा होगा कि 24 की राह वाकई कांटों भरी होने वाली है. फिर सभी दलों के नेता अपने-अपने राज्यों और दिल्ली वापस लौट आए.

विपक्ष के महाजुटान को लगी नज़र ! (2024 Elections)

कलकत्ता आते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीआईएम पर हमला बोल दिया. उन्होंने कांग्रेस और CPI(M) को बीजेपी की टीम बता डाला.

महागठबंधन में अभी झोल है ! (2024 Elections)

बनर्जी ने ज़ुबानी हमला करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में दोनों ही पार्टियों ने बीजेपी से हाथ मिलाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने जनता से बीजेपी को वोट न देने की अपील की है.

बिना कांग्रेस CPI(M) बनेगा महागठबंधन

ममता ने कहा कि दिल्ली में सारा विपक्ष एक होकर महाजोत बनाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं बीजेपी तृणमूल के ख़िलाफ़ महाघोंट बनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी केवल झूठ और दिखावे वाली पार्टी है और इस झूठ का साथ कांग्रेस और सीपीआई दे रही हैं.

ये भी देखें: केजरीवाल की पवार से मुलाकात..’पवार की पावर’ दिलाएगी 2024 की एंपायर

केजरीवाल ने भी खेला है अध्यादेश वाला दांव

उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस से संसद में अध्यादेश के ख़िलाफ़ समर्थन मांगा है. साथ ही समर्थन न मिलने पर महागठबंधन से कांग्रेस को दूर रखने की बात भी कही है.

अकेले-अकेले कैसे चलेगा गठबंधन, महागठबंधन का उतर गया खूमार !

जिसके बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. क्या 2024 तक गठबंधन रह पाएगा. क्या अलग-अलग विचारों वाले साथी एक साथ मिलकर बीजेपी को हरा पाएंगे. क्या भेड़ चाल और डगमग कदमों के बल पर 24 का रण हासिल कर पाएंगे. ऐसे ही कई और सवाल अब भी विपक्ष के सामने गर्दिश कर रहे हैं. इन्हीं सब सवालों के जवाब आज की चर्चा में खोजेंगे.

ये भी पढ़ें: 2024 में BJP के खिलाफ़, विपक्ष के महाकुंभ की तैयारीयों में तेज़ी

सौगत राय, सांसद, टीएमसी

अधीर रंजन चौधरी, अध्यक्ष, बंगाल कांग्रेस

सुकांता मजमूदार, अध्यक्ष, बंगाल बीजेपी

23 वाली बैठक अभी अधूरी है ! (2024 Elections)

ऐसे में तो एक ही बात याद आती है कि बड़ी मुश्किल से मिले थे बिछड़े साथी लेकिन शायद साथ यहीं तक था. जाहिर है 24 के रण की शतरंज में बेशक से अलग-अलग राजाओं ने हाथ मिला लिया हो. बेशक से वज़ीर, प्यादे, मोहरे भी एक ही तरफ़ से लड़ते हुए दिखाई देते हों. लेकिन सदियों पुरानी वो कहावत कभी भी गलत नहीं हो सकती है कि हर कोई राजा नहीं बल्कि सम्राट बनना चाहता है.

ये भी पढ़ें: 2024 में BJP के खिलाफ़, विपक्ष के महाकुंभ की तैयारीयों में तेज़ी

ये भी पढ़ें: 2024 Elections: 2024 की शर्त मानेगी कांग्रेस ? आमने-सामने की जंग में कैसे निकलेगी काट!

ये भी पढ़ें: RSS to BJP: संघ, सियासत और 24 की सत्ता, संघ संभालेगा 2024 का चुनाव ?

Written By: Aarti Agravat

Spread the News

1 thought on “2024 Elections: 24 के दंगल में महाजुटान पर ट्विस्ट है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *