Upcoming Festivals: यूपी- उत्तराखंड में त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट

Upcoming Festivals: यूपी- उत्तराखंड में त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट

CM Yogi

Upcoming Festivals: आगामी बकरीद और कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा के मद्देनजर यूपी- उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राज्य में किसी भी प्रकार की कोई अमानवीय घटना ना हो इसको लेकर राज्य सरकार ने पहले ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके है. आपको बता दें की देश में कल बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा वहीं 3 जुलाई से कावंड यात्रा की शुरुआत हो रही है.

प्रशासन की क्या- क्या तैयारी है

जिसको लेकर प्रशासन भी तैयार है. राज्यों में पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों की बैठक की गई. जिसमें लोगों को कई दिशा- निर्देश दिए गए है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बैठक में सीएम योगी ने कहा, 4 जुलाई से पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो रही है. इस साल सावन दो महीने का है. सावन महीने में कांवड़ यात्रा निकलेगी. इसमें सोमवार की पूजा का भी विशेष महत्व है. इससे पहले 29 जून को बकरीद मनायी जाएगी. स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था को देखते हुए ये समय संवेदनशील है. ऐसे में हमें सतर्क-सावधान रहना होगा. 

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को लेकर कहा

सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस बेचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. मार्ग साफ सुथरा रहना चाहिए. स्ट्रीट लाइट और पीने के पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और गोताखोरों को भी तैनात करने को कहा है. उन्होंने आदेश दिया कि कांवड़ शिविरों की स्थापना के लिए स्थान पहले से तय किए जाएं, ताकि यातायात बाधित न हो. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले डीजे, गाने आदि की आवाज तय मानकों के तहत हो. उन्होंने कहा कि आयोजकों को कार्यक्रम की अनुमति दें. लेकिन सुनिश्चित करें कि सभी लोग नियमों का पालन करें. 

जुलूसों में हथियार प्रदर्शन पर लगाई रोक

इतना ही नहीं सीएम योगी ने धार्मिक यात्राओं और जुलूसों में हथियार के प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों. शरारती तत्वों पर नजर रखी जाए. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से निपटा जाए. 

BJP से MLC मोहसिन रजा ने क्या बयान दिया

सीएम योगी के निर्देश के बाद भारतीय जनता पार्टी से MLC मोहसिन रजा का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि धर्मगुरु मुख्यमंत्री के फरमान का संज्ञान लें और कहीं भी खुले में कोई जानवर नहीं काटा जाए. प्रतिबंधित जानवरों पर सरकार की एडवाइजरी का खयाल रखा जाए.मुख्यमंत्री की निर्देश के बाद मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी हिदायत देते हुए ईदगाह में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए, ताकि किसी को आने जाने में दिक्कत न हो. उन्होंने ईदगाह पर नमाज अदा होने से आधा घंटा पहले आने की सलाह दी है.

ऐसे में यूपी उत्तराखंड के सभी जिलों में प्रशासन ने भी आगामी त्योहारों के लिए कमर कस ली है. कई जगहों पर पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाल कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: 2024 Elections: 24 के दंगल में महाजुटान पर ट्विस्ट है !

Spread the News

1 thought on “Upcoming Festivals: यूपी- उत्तराखंड में त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *