2024 में BJP के खिलाफ़, विपक्ष के महाकुंभ की तैयारीयों में तेज़ी
Opposition Meeting 23rd June:विपक्ष के महाकुंभ को तारीख़ पर तारीख़ के बाद आख़िरकार तारीख़ मिल ही गई है. मोदी के ख़िलाफ़ विपक्ष के मंथन की महापंचायत की तारीख अब तय हो चुकी है. बिहार जल्द ही विपक्ष की एकता का महा गवाह भी बनने वाला है.
विपक्ष के महाकुंभ में कौन-कौन है सम्मिलित! (Opposition Meeting 23rd June)
सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की बात पर मोहर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लगा दी है. राहुल, खड़गे, राउत, उद्धव, पवार, ममता, केजरीवाल, अखिलेश, केसीआर जैसे सभी बड़े नेताओं के साथ आने की बात पक्की बताई जा रही है.
यूं कह लीजिए उत्तर से दक्षिण तक के सभी विपक्षी नेताओं की 72 एमएम वाली तस्वीर बड़े से फ्रेम में देखने को जरूर मिलेगी.
साथ ही विपक्ष की एकजुटता 2024 के बनते बिगड़ते खेल की दिशा और दशा भी तय करेगी. क्योंकि फिलहाल विपक्ष एकसाथ है. 23 को एक साथ बैठकर मोदी को हराने वाली रणनीतियों पर महा मंथन होगा.
वहीं दूसरी तरफ बैठक को लेकर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा की मैं और राहुल गांधी दोनों बैठक में जा रहे है.
बीजेपी का विपक्ष पर जवाबी हमला!
हालांकि बीजेपी मान कर चल रही है कि ऐसी एकजुटता खूब बनती और बिगड़ती है. और इस विपक्षी एकता से बीजेपी को किसी भी तरह का कोई ख़तरा नहीं है. बीजेपी फिर से 400 के पार का आंकड़ा पार करेगी और प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी.
बीजेपी का ये भी मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमिकन है.
अमेरिका ने की भारतीय लोकतंत्र की तारीफ
पीएम के अमेरिका दौरे से पहले खुद अमेरिका ने भारतीय लोकतंत्र की तारीफ़ की है. वही अमेरिका जो कभी देश में माइनोरिटीज् को लेकर सवाल उठाता है. खैर लेकिन अमेरिका द्वारा भारतीय लोकतंत्र की तारीफ़ को बीजेपी काफी भुना रही है.
एक ओर जहां अमेरिका से राहुल गांधी लगातार भारतीय मीडिया चैनलों में गर्दिश कर रहे हैं.
बीजेपी का कहना है कि अब अमेरिका जैसे सुपरपावर भी मोदी का नाम जपते हैं..और उनसे सीखते हैं कि सरकार को किस तरह चलाना है. और हर कोई मोदी की लोकप्रियता से ख़ासा प्रभावित है.
2024 के रण में कौन किस पर भारी (Opposition Meeting 23rd June)
अब सवाल ये उठता है कि क्या पूरा विपक्ष वाकई एकजुट होकर मोदी के ख़िलाफ़ लड़ पाएगा. क्या अलग-अलग विचारों वाली पार्टी मनभेद हटाकर केवल मतभेद होने पर साथ रह पाएंगी.
जाहिर है चुनावी साल के चुनावी रण में बातें, वादे, दावें सबकुछ होगें..जहां विपक्ष अपनी एकजुटता की हुंकार भर रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी मोदी के नाम पर जीत का दम भर रही है.
24 में जनता जनार्दन किसको सत्ता के तख्त पर बैठाएगी ये तो भविष्य के गर्भ में छुपा है . लेकिन विपक्षी एकजुटता ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ी चुनौती तो खड़ी कर ही दी है।
यें भी पढ़ें: काखोव्का बांध को टूटने से किसे फ़ायदा, रुस या यूक्रेन?
2 thoughts on “2024 में BJP के खिलाफ़, विपक्ष के महाकुंभ की तैयारीयों में तेज़ी”