जूनियर महिला हॉकी एशिया कप मे भारत ने रोमांचक मुक़ाबले में मलेशिया को 2-1 से दी शिकस्त

Women's Junior Asia Cup
Women Junior Asia Cup: भारतीय टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए,
महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को सोमवार को 2-1 से हराया.
भारत vs मलेशिया हॉकी एशिया कप
Women Junior Asia Cup: भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. कई पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए.
वहीं मलयेशिया की खिलाड़ियों ने गेंद पर अपना अच्छा नियंत्रण दिखाया.
इस बीच नाजरी ने मौका भुनाते हुए अपनी टीम का खाता खोला.
मलयेशिया की यह खुशी थोड़ी देर ही कायम रही और मुमताज ने पेनाल्टी कॉर्नर पर स्कोर 1-1 कर दिया.
दूसरे क्वार्टर में भारत ने बढ़त के लिए आक्रामक तेवर जारी रखे.
मध्यांतर से चार मिनट पहले पेनाल्टी स्ट्रोक मिला और जिस पर दीपिका ने कोई गलती नहीं की और गोल दाग दिया.
मुमताज और दीपिका ने किए गोल
Women Junior Asia Cup: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने जापान में चल रहे महिला जूनियर एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 2-1 से हरा दिया.
मैच में भारत के लिए मुमताज खान और दीपिका ने एक-एक गोल किया.
जबकि मलेशिया के लिए डियान नाज़ेरी ने एकमात्र गोल किया.
ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर सिटी ने सातवीं बार एफए कप जीता, विराट-अनुष्का और शुभमन ने लिये फाइनल के मजे
2 thoughts on “जूनियर महिला हॉकी एशिया कप मे भारत ने रोमांचक मुक़ाबले में मलेशिया को 2-1 से दी शिकस्त”