बॉलीवुड: समाज का आईना..या मनोरंजन

Bollywood Mirror of Society: बॉलीवुड..जिसके दिवाने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी हैं..साल दर साल से..ये बॉलीवुड लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है..इस बॉलीवुड ने लोगों को प्यार करना सिखाया है…कभी खूब हंसाया है..कभी आंखें नम की है..और बॉलीवुड सॉन्ग्स और डांस के दिवाने तो पूरी दुनिया में फैले हुए हैं… यूं कह लीजिए साहब कि एंटरटेनमेंट का फुल ड़ोज हमारी फिल्म इंडस्ट्री देती है…तो फैंस ने भी अपना प्यार बेशुमार इन फिल्मों पर लुटाया है…कहीं न कहीं फिल्में हमारे समाज का आइना बन गई हैं..

बदल गया है बॉलीवुड (Bollywood Mirror of Society)

हमारी फिल्में करोड़ो की लागत से बनती हैं…और दर्शकों के प्यार के बाद करोड़ो की कमाई भी करती हैं…लेकिन आजकल कुछ बदला है..और समय के साथ-साथ अपना बॉलीवुड भी बदल गया है…अब लो बजट फिल्में भी बनने लगी हैं..जो बड़ी बजट वाली फिल्मों से ज्यादा कमाई भी कर जाती हैं..इतना ही नहीं बिना प्रमोशन देश भर में चर्चा का विषय भी बन जाती है.. हींग लगे ना फिटकरी और रंग चोखा…

72एमएम के पर्दे की कहानी है पुरानी (Bollywood Mirror of Society)

फिर इन फिल्मों में स्क्रिप्ट की कुछ ख़ास मशक्क़त नहीं होती है..कुछ पुरानी..घटनाओं के साथ फिल्ममेकर अधूरी जानकारी भी 72 एमएम के पर्दे पर परोस देते हैं..फिर इन फिल्मों को पॉलिटिकल पार्टीज् का साथ भी भरपूर मिलता है..पार्टीज् इन्हें अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करती हैं..बदले में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फ्री में प्रमोशन मिल जाता है…अब फिल्में मनोरंजन का साधन भर नहीं एजेंडा और प्रोपेगेंडा वाइज़ ज्यादा हो गई हैं…

OTT के टाइम में सस्ती और टिकाउ स्टारकास्ट के साथ 299 रुपये के सब्सक्रिप्शन में महीनेभर एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज…दर्शकों को गाली, सेक्स और आजादी के नाम पर सबकुछ घर बैठे-बैठे ही मिल रहा है..बड़े पर्दे में न ही मर्यादा का पर्दा है…बल्कि पर्दे पर पर्दा है…और इन एक्टर्स को रातोंरात मिलती दौलत शोहरत भी बेशुमार है…

कहां छिपा के रख दूं..अपने हिस्से की शराफ़त..जिधर भी देखता हूं..उधर बेईमान खड़े हैं

ये भी पढ़ें: जूनियर महिला हॉकी एशिया कप मे भारत ने रोमांचक मुक़ाबले में मलेशिया को 2-1 से दी शिकस्त

Written By: Aarti Agravat

Spread the News

1 thought on “बॉलीवुड: समाज का आईना..या मनोरंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *