Gufi Paintal Passed Away: नहीं रहे महाभारत के शकुनि मामा
Gufi Paintal Passed Away: भारत में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का निधन हो गया है. गूफी वो पिछले कुछ वक्त मे दिल और किडनी की बीमारियों से जूझ रहे थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गूफी 78 साल के थे. उनके भतीजे हितेन पेंटल ने सोमवार सुबह उनके निधन (Gufi Paintal Passed Away) की जानकारी दी. गूफी का निधन सोमवार सुबह 9 बजे हुआ.
गूफी पेंटल ने साल 1975 में फिल्म रफू चक्कर से बॉलीवड डेब्यू किया था. 1980 के दशक में उन्होंने कई टीवी सिरियल और फिल्मों में काम किया था. लेकिन असल पहचान उन्हें 1988 में आए बीआर चोपड़ा (BR Chopra) के महाभारत (Mahabharat) से मिली थी. शकुनि मामा का किरदार निभाकर गूफी घर घर में मशहूर हो गए थे.
महाभारत में शकुनि का रोल निभाने के अलावा गूफी ने कास्टिंग डायेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर की भूमिका भी निभाई थी.
गूफी के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं. बेशक से गूफी इस दुनिया से चले गए हैं लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में वो हमेशा बसे रहेंगे.