नमाज़ के लिए बस रोकने पर ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड
UP Roadways Incident: बरेली से गाजियाबाद आ रही यूपी रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों पर नमाज़ के लिए बीच सड़क बस रोकने का आरोप था.
बस कंडक्टर की सफ़ाई
बस के कंडक्टर मोहित यादव ने बताया कि बस में ज्यादा सवारी न होने के कारण दो यात्रियों ने उनसे नमाज़ के लिए बस रोकने की गुजारिश की थी. जिसके लिए हम राजी हो गए.
जब कुछ यात्रियों के पेशाब करने के लिए बस रोकी गई तभी उन दोनों यात्रियों को नमाज़ पढ़ने के लिए कहा गया..जितनी देर में उन यात्रियों ने पेशाब किया..उतनी देर में उन दोनों ने नमाज़ पढ़ी.
ड्राइवर से सवाल जवाब करते यात्री (UP Roadways Incident)
उसी दौरान कुछ यात्रियों ने प्रश्न करते हुए ड्राइवर कृष्णपाल का वीडियो भी बनाया..ड्राइवर को कहते है सुना जा सकता है कि इसमें हिन्दू मुस्लिम की कोई बात नहीं है. बस प्राइवेट नहीं है, लेकिन अगर किसी ने नमाज़ पढ़ ली तो इसमें हर्ज़ क्या है. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से तैरने लगा और मामले ने तूल पकड़ लिया.
वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर कंडक्टर सस्पेंड
मामले में अन्य यात्रियों का कहना है कि अगर बस रोकने से कोई हादसा हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. इन्हीं में से एक यात्री ने वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया. फिर बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई हुई.
बरेली के कार्यालय क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी दीपक चौधरी का कहना है कि हमारे पास किसी यात्री का फ़ोन आया और उन्होंने हमें बताया कि उनकी बस को नमाज़ के लिए रोक दिया गया है. इस पर हमारे विभाग ने आपत्ति जताई और फिर बस चालक और कंडक्टर के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की गई.
1 thought on “नमाज़ के लिए बस रोकने पर ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड”