मैनचेस्टर सिटी ने सातवीं बार एफए कप जीता, विराट-अनुष्का और शुभमन ने लिये फाइनल के मजे

Manchester City/ F A Cup

Manchester City

FA Cup Final: फाइनल में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से रौंदते हुए जीत दर्ज कर ली है.

83 हजार दर्शकों ने देखा फाइनल मैच (F A Cup)

FA Cup Final: वेम्बले स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए 83,000 दर्शक पहुंचे थे.

सिटी के कप्तान एल्काय गुंडोअन ने मैच के बाद कहा, ”हर कोई जानता है कि एफए कप दुनिया की सबसे खूबसूरत घरेलू क्लब प्रतियोगिता है.

इसलिए इस ट्रॉफी को फिर से जीतना और डबल पूरा करना हमारे लिए अद्भुत है.

हमारे पास कुछ खास करने और ट्रेबल जीतने का मौका है.

हम इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते.

कोहली-अनुष्का के साथ पहुंचे गिल (F A Cup)

FA Cup Final: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को प्यूमा की तरफ एफए कप का फाइनल देखने का न्योता मिला था.

विराट और प्यूमा के साथ लंबे समय से करार चल रहा है.

वहीं उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी फुटबॉल के इस रोमांचक फाइनल को देखने पहुंची थी.

​भारतीय क्रिकेटर फुटबॉल के भी बड़े शौकीन हैं.

यही कारण है उन्हें अक्सर प्रैक्टिस सेशन में फुटबॉल खेलते हुए देखे जाते है.

शुभमन गिल भी विराट कोहली के संग के एफए कप का फाइनल देखने के लिए पहुंचे थे.

इल्के गुंडोगन ने रचा इतिहास (F A Cup)

FA Cup Final: मैनचेस्टर सिटी के कप्तान गुंडोगन ने एफए कप फाइनल के इतिहास में सबसे तेज गोल करके रिकॉर्ड बुक में अपने नाम को दर्ज किया है.

उन्होंने मैच के किकऑफ के 12 सेकंड बाद एक आश्चर्यजनक वॉली से गोल दागते हुए अपनी टीम को मैच के शुरुआत में ही बढ़त दिलाई.

सिटी ने इस लीड को 33वें मिनट तक बनाए रखा. 

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच के 33वें मिनट में गोल दागकर मैच को बारबरी पर ला खड़ा किया. 

यूनाइटेड ने 33वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडिस द्वारा पेनल्टी को गोल में बदलने के बाद मैच को रोमांचक बनाते हुए.

1-1 के स्कोर पर बराबर कर दिया.

पहले हाफ तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर ही रहा.

एफए कप का फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच खेला गया.

इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 के अंतर से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने इस सीजन तीन बड़े टूर्नामेंटों को जीत लिया है.

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शनिवार को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला गया.

इस रोमांचक मुकाबले में इल्के गुंडोगन सिटी के जीत के हीरो रहे। सिटी के लिए दोनों गोल उन्होंने ही दागे.

टीम के कप्तान ने इन दो गोल के साथ ही अपनी टीम को 7वीं बार एफए कप का खिताब जिताने में मदद की. 

इल्के गुंडोगन को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

ये भी पढ़ें: गंगा में मेडल बहाने को बृज भूषण ने बताया इमोशनल ड्रामा

Spread the News

1 thought on “मैनचेस्टर सिटी ने सातवीं बार एफए कप जीता, विराट-अनुष्का और शुभमन ने लिये फाइनल के मजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *