यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र शुरु, यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र शुरु

UP Monsoon Session: यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र शुरु

UP Monsoon Session

UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र सोमवार को शुरु हुआ। विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष की ओर से किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया। विधानमंडल के बाहर प्रदर्शन के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां लिए हुए बेल में पहुंच गए। हंगामा शुरू हो गया।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विपक्षी सदस्यों को शांत कराने का प्रयास करते दिखे। विपक्ष की ओर से सदन की कार्यवाही को चलने देने से रोका गया। पहले तो स्पीकर सदन की कार्यवाही स्थगित करने को तैयार नहीं हुए। विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद अध्यक्ष ने आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो एक बार फिर विपक्षी सदस्य मणिपुर हिंसा मामले को लेकर विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग करने लगे। विपक्ष के निंदा प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। इसके बाद हंगामा लगातार बढ़ता गया। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्रवाई में विधानसभा के पूर्व सदस्य अतीक अहमद और उसके भाई दानिश अजीम उर्फ अशरफ को श्रद्धांजलि दी गई।

क्या कहा सीएम ने देखिए

UP Monsoon Session: वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश और जनता के हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर सरकार सार्थक चर्चा कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़-सूखे की समस्या और समाधान के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हर जनहित के मुद्दे पर प्रदेश सहित से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराने को हम तैयार हैं। विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले हर मुद्दे का हर स्तर पर जवाब दिया जाएगा।

सत्र के दौरान क्या कहना था अखिलेश यादव का देखिए

UP Monsoon Session: वहीं सत्र शुरु के पहले से सपा सदस्य विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते दिखे सत्र के शुरु के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर का मुद्दा उठाया. उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर प्रदेश में वोट मांगने जाते हैं। यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसलिए, मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा कर प्रदेश के लोगों के बीच बनी डर की भावना को दूर किया जाना जाना चाहिए। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर बोलकर वे देश की आवाज बन जाएं। हम तो यह चाहते हैं। 

क्या कहना था डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य देखिए

UP Monsoon Session: वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मॉनसून सत्र को लेकर कहा की विपक्ष के पास कोई मुद्दा है तो वो उसे लेकर आए हम सदन में चर्चा करने के लिए तैयार है. हम जनहित से जुड़ी समस्याओं को सुनेगें और उस पर बहस करने के लिए भी हम तैयार है.

तो आपने सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तक को सुना साथ ही आपने अखिलेश यादव की बातों को भी सुना लेकिन इन सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या इस हो हंगामें के बीच मॉनसून सत्र चल पाएगा? जनता मुद्दे की विधानसभा में चर्चा हो पाऐगी? क्या जनता के प्रशनों का हल ये माननीय लोग निकाल पाऐंगे? क्या बस ये हंगामें के बीच जनता की बात दब कर रह जाऐगी?

ये भी पढ़ें: UP 2024 Election: भाजपा के सामने पूर्वांचल बनी बड़ी चुनौती!

Spread the News

1 thought on “यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र शुरु, यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र शुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *