देवभूमि में ‘राहुल गांधी’ की यात्रा

PC: Bharat Jodo Yatra
Rahul Gandhi Yatra: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उत्तराखंड यात्रा को लेकर नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं। आने वाले दिनों में उत्तराखंड के कई ज्वलंत मुद्दों पर होने वाली यात्रा का अभी रूट तय नहीं किया गया है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस को उत्तराखंड में होने वाली स्वाभिमान न्याय यात्रा से संजीवनी मिलने की उम्मीद है।
Congress नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
Rahul Gandhi Yatra: कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा, राहुल गांधी का दौरा भव्य एवं ऐतिहासिक होगा।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल यात्रा निकालकर साबित किया है कि देश की जनता कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है। उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश में जीत का परचम लहराया।
इसी तरह आने वाले दिनों में पार्टी उत्तराखंड में भी परचम लहराएगी।
वहीं राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे और इस बैठक को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें भारी बहुमत के साथ जीतेगी चाहे राहुल गांधी उत्तराखंड है या फिर सोनिया गांधी उत्तराखंड की जनता जानती है कांग्रेस के इन चेहरों को यह सामने क्या बोलते हैं और पीठ पीछे क्या काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या NDA को चुनौती देने में कामयाब होगा I.N.D.I.A ?
1 thought on “देवभूमि में ‘राहुल गांधी’ की यात्रा”