UP Monsoon Session: अखिलेश के ‘वार’ पर सीएम का ‘पलटवार’

UP Monsoon Session: अखिलेश के 'वार' पर सीएम का 'पलटवार'

UP Monsoon Session

UP Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मॉनसून का आज पांचवां और अंतिम दिन है। नेता विपक्ष अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में बोल रहे हैं। उन्‍होंने सीएम योगी से पूछा, मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम कहां है, फ्रेट कॉरिडोर कहां है। अगर यह आपने बनाया है तो यह गोरखपुर होकर क्‍यों नहीं जा रहा है। यह सब पिछली सरकारों का बनाया गया है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, चैरिटी बिगिन्‍स एट होम, नेता सदन आपने अंग्रेजी अखबार को इंटरव्‍यू दिया है। गोरखपुर की कोई ऐसी गली बता दें जहां पानी न भरता हो। साढे छह से सीएम हैं लेकिन आप अपने क्षेत्र में जलभराव नहीं ठीक करा पा रहे हैं।

क्‍या आपने आलू एक्‍सपोर्ट किया, किसानों की आय दोगुनी होने पर अखिलेश ने सवाल किया। आपने चावल एक्‍सपोर्ट किया है। मुझे लगता है कि ये दिल्‍ली और लखनऊ वाले इंजन टकरा रहे हैं। योगी जी बताएं कब से बंद है एक्‍सपोर्ट। आम तो पहले भी जाता था। आलू, चावल कितना एक्‍सपोर्ट हुआ यह भी बताएं। सब्जियां मिर्जापुर, बलिया से लंदन जा रही हैं।

सपना है वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का और टमाटर के ठेले लगा रहे

UP Monsoon Session: टमाटर की महंगाई पर वह बोले, लेकिन आप टमाटर पर बात नहीं करना चाहते। आपका चेहरा लाल हो जाता है। लेकिन महंगाई पर सवाल उठाने पर आप लोगों को जेल भेजते हैं। आपने न केवल दुकानदार को बल्कि बेटे को भी जेल भेज दिया। टमाटर पर आपने फोर्स लगा दी क्‍योंकि हमने कहा कि ऐसा न हो कि टमाटर पर जेड सिक्‍युरिटी देनी पडे़। आपको क्‍यों दुकानें लगानी पड़ीं। सपना दिखा रहे वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का और टमाटर के ठेले लगा रहे हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ मुस्‍कुराते रहे।

‘सरकार प्‍लांट बंद रही है’

UP Monsoon Session: अखिलेश बोले, यह सरकार मिल्‍क प्‍लांट बंद कर रही है। मेरठ में बंद हो गया। कुक्‍कुट विकास पर हमारी सरकार में काम कर रही थी। अंडों का मार्केट बताएं नेता सदन। इसमें नॉनवेज और वेज की बात न करें। बात को दूसरी द‍िशा में ले जाएं। आप इस योजना को खत्‍म करना चाहते है। अगर वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना देख रहे हैं तो इधर ध्‍यान देना होगा।

बाघों के हमलों पर सरकार को घेराजंगली जानवरों के हमलों से हुई मौतों पर अखिलेश ने पूछा, यह जो जान जा रही है गुलदार, तेंदुए, बाघ से और कभी सांड से। आप मुस्‍कुराने लगे सांड का नाम सुनकर। इनमें 40 से ज्‍यादा गरीब किसानों की जान जा चुकी है। गुलदार और टाइगर के हमले में लखीमपुर, बिजनौर में गई। ये खेतों में घूम रहे हैं, किसान जा नहीं पा रहे हैं। अखिलेश ने कहा, यह सूची लंबी है। बिजनौर में एक दिन दो दिन की बात नहीं है। सात-आठ महीनों से खेतों में नहीं जा पा रहे है। कोई हफ्ता नहीं जाता जब किसान की जान न जा रही हो। सरकार उनकी क्‍या मदद कर रही है। क्‍या योजना है। सुनते हैं नई गन खरीद रही है सरकार। तो इतने दिनों से क्‍या कर रही थी सरकार। हमने सरकारी कोष से मदद की थी।

‘आप सांड सफारी ही बना लें’ सैफई में लायन सफारी में पांच में से सिंहों के चार शावक मर गए, सरकारी ने ध्‍यान नहीं दिया। कोई चीज पुरानी सरकार ने बनाई है जो वर्ल्‍ड मैप पर यूपी को ला सकती है तो उस पर ध्‍यान देना चाहिए। लेकिन जब लायन सफारी नहीं संभाल पा रहे तो कम से कम सांड सफारी ही बना लें।

आपकी हर कोशिश फर्जी है

‘कांवड़ियों के परिवारों को दें एक करोड़, सरकारी नौकरी’ आप कांवड़ि‍यों पर फूल बरसाते हैं, अधिकारी पैर दबाते हैं। सरकारी हेलिकॉप्‍टर से फूल बरसाते हैं। मुख्‍यमंत्री खुद ऐसा करते हैं। लेकिन जिन लोगों की जान गई आप उनकी मदद क्‍यों नहीं करते हैं। जिन कांवड़ि‍यों की जान गई उनसे मिला हूं। सब किसान हैं, गरीब हैं। क्‍या उन परिवारों की मदद नहीं होनी चाहिए। जो ताजिए लेकर गए थे, जो मारे गए। सरकार ताजिए वालों को और कांवड़ियों दोनों को एक-एक करोड अनुदान दें, सरकारी नौकरी दें। ऐसा नहीं करते तो आपकी हर कोशिश फर्जी है।

विधानसभा में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ और अख‍िलेश यादव पर सबकी नजर

UP Monsoon Session: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के बाद आज यूपी विधानसभा में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ और अख‍िलेश यादव पर सबकी नजर। आज यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदन में बोल सकते हैं। पिछले विधानसभा सत्र के दौरान प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर हुआ था। अखिलेश यादव ने सदन में यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल किए थे। जवाब में सीएम योगी का बयान, ‘माफिया को मिट्टी में मिला देंगे’ बहुत चर्चित हुआ। इस घटना के आरोपी अतीक अहमद, उसके बेटे और भाई अशरफ अलग-अलग घटनाओं में मारे गए या उनका एनकाउंटर कर दिया गया था।

इससे पहले गुरुवार को सत्र के चौथे दिन सरकार ने साफ कर दिया कि वह जातिवार जनगणना नहीं करवाएगी। विधानसभा के दोनों सदनों में योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने कहा कि जनगणना कराने के लिए जनगणना अधिनियम 1948 और जनगणना न‍ियमावली 1990 बनाए गए हैं। इसी के तहत भारत सरकार जनगणना का काम करवाएगी। सरकार के इस जवाब के विरोध में सपा के सदस्‍य के सदन के बीच में आकर धरना देने लगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्‍थगित कर दी गई।

सपा विधायक संग्राम सिंह यादव का सवाल

UP Monsoon Session: असल में सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने पूछा था कि क्या प्रदेश में जातीय जनगणना करवाने की सरकार की कोई योजना है? सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया। विधान परिषद में सपा नेताओं नरेश उत्तम पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कई राज्यों में जातीय जनगणना हो रही है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ इन्हीं पिछड़ों के वोट से जीत रहे हैं लेकिन उन्‍हें उनका ही हक नहीं दे रहे। इस पर पलटवार करते हुए नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब ये सत्ता में थे तब पिछड़ों की याद क्‍यों नहीं आई। असल में इनको पिछड़ों से इनको कोई लेना-देना नहीं है, 2024 का एजेंडा सेट कर रहे हैं। यह केंद्र सरकार का विषय है।

ये भी पढ़ें: Amit Shah ने किया CrPC संशोधन बिल पेश, जानिए IPC-CRPC पर 3 नए बिलों से क्या-क्या बदलेगा?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *