Uttarakhand By-Election: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी या कांग्रेस?

Uttarakhand By-Election
Uttarakhand By-Election: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है तो वहीं कांग्रेस भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरीके से तैयार नजर आ रही है भाजपा जहां बागेश्वर उप चुनाव में स्वर्गीय मंत्री चंदन राम दास के परिवार पर दावा खेल सकती है तो वहीं कांग्रेस भी भाजपा को मार देने के लिए प्रत्याशियों की तलाश में लग गई है हालांकि बीजेपी ने चुनाव से पहले महत्वपूर्ण बैठक कर ली है और हाईकमान को तीन लोगों के नाम की लिस्ट भेज दी है अब इंतजार है लिस्ट में से नाम फाइनल होने की और उसके बाद चुनावी मैदान में उतरने की तो वहीं कांग्रेस भी चुनाव में पीछे नहीं हटना चाहती और चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भी एक मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है अब देखना होगा कि उपचुनाव के नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं।
उपचुनाव की तैयारी का मंत्र दे गए थे बीएल संतोष
Uttarakhand By-Election: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पिछले दिनों उत्तराखंड दौरे पर थे। दो दिवसीय दौरे में उन्होंने बागेश्वर उपचुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश के शीर्ष नेताओं संग अलग से बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को उपचुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया था। पार्टी चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर बागेश्वर उपचुनाव में भी रिकार्ड जीत दर्ज करना चाहती है।
भाजपा ने संगठन, मंत्री, सांसद सभी को झोंका
Uttarakhand By-Election: उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए भाजपा ने संगठन, सरकार के मंत्री और सांसदों को झोंक दिया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बागेश्वर विधानसभा में संगठन के चार मंडल हैं। पार्टी सांसद अजय भट्ट व अजय टम्टा को दो-दो मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है।
बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। चुनाव प्रबंधन की टोली पिछले एक माह से बागेश्वर में काम कर रही है। बूथ और शक्ति केंद्रों की बैठकें शुरू हो गई हैं। जल्द प्रत्याशी की घोषणा करेंगे। विश्वास है कि भाजपा भारी मतों के साथ चुनाव जीतेगी और सभी विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी। केंद्रीय नेतृत्व का प्रवास होगा। मैं भी वहां जाऊंगा। -महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
ये भी पढ़ें: Bageshwar By- Election: बागेश्वर उपचुनाव की तारीख की हुई घोषणा
1 thought on “Uttarakhand By-Election: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी या कांग्रेस?”