क्या ATS खत्म कर देगी Seema और Sachin की लव स्टोरी?

Seema Haider: क्या ATS खत्म कर देगी Seema और Sachin की लव स्टोरी

Seema Haider

Seema Haider: कहते हैं इश्क में लोग हद पार कर देते है लेकिन ऐसे कम ही मामले होते है जब लोग इश्क में सरहदें पार कर देते हैं। आपने शाहरुख खान और प्रिटी जिंटा की फिल्म वीर-ज़ारा तो देखी होगी। जिसमे वीर अपनी ज़ारा के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान चला जाता है जहां उसे जासूस समझ कर पाकिस्तान की जेल में डाल दिया जाता है लेकिन कहते हैं न सच्चे प्यार को और सच को कोई झूठला नहीं सकता है। यहां तो वीर को अपनी ज़ारा मिल जाती है और वीर की वतन वापसी हिंदुस्तान में हो जाती है। 2023 में एक ऐसा ही मामला आया है भारत में जहां एक प्रेम दीवानी अपने प्यार की खातिर दो मुल्कों की सरहद पार कर भारत आ गई है यूपी के ग्रेटर नोएडा।

वो भी अकेली नहीं अपने 4 बच्चों के साथ जी हां। पूरा नाम सीमा हैदर उम्र 29 साल..पता पाकिस्तान का करांची।

सीमा हैदर या फिर सीमा ठाकुर, लव स्टोरी या फिर साजिश की थ्योरी, प्यार या फिर पाकिस्तान का जासूसी वाला वार. ऐसे कई सवाल सीमा के नाम से जुड़े हुए हैं वो सीमा जो अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान की सीमा को लांघकर भारत आ गई।

अब यूपी एटीएस एक्शन में आ गई है. वॉट्सऐप चैप और तमाम सबूतों के आधार पर पूछताछ की तैयारी है।

सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेज दिए गए हैं. सीमा की इस प्रेम कहानी और भारत में एंट्री लेने के पूरे एपिसोड में साजिश का एंगल देखा जा रहा है क्योंकि सीमा के परिवार का पाकिस्तानी आर्मी से सीधा ताल्लुक है।

 

प्रेम कहानी या साजिश?

Seema Haider: अब यूपी एटीएस एक्शन में आ गई है. वॉट्सऐप चैप और तमाम सबूतों के आधार पर पूछताछ की तैयारी है। सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेज दिए गए हैं. सीमा की इस प्रेम कहानी और भारत में एंट्री लेने के पूरे एपिसोड में साजिश का एंगल देखा जा रहा है क्योंकि सीमा के परिवार का पाकिस्तानी आर्मी से सीधा ताल्लुक है।

चाचाऔर भाई पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार

Seema Haider: सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं. सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है. पाकिस्तानी नागरिक सीमा से सिर्फ यूपी एटीएस ही नहीं बल्कि तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी. एक तरफ सीमा से जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी सीमा के इस कदम के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है. अब सवाल ये है की सीमा पर किसी को शक क्यों नहीं हुआ।

सीमा हैदर पर नहीं हुआ शक?

Seema Haider: पबजी कहने को ये एक गेम है जिसमें दुनिया के किसी भी कोने में बैठा शख्स इस खेल का हिस्सा बन सकता है. यही पबजी सीमा और सचिन की मोहब्बत का प्लेटफॉर्म बना जहां दोनों शुरू में खिलाड़ी थे लेकिन बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो बात दूर निकल गई. वो साल था 2020 जब कोरोना में लॉकडाउन के वक्त सीमा ने घर में रहकर पबजी खेलना शुरू किया था। कुछ और तथ्यों को देखा जाए तो सीमा और सचिन ने पहले नेपाल में मुलाकात की और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया. सबसे बड़ी चुनौती थी पाकिस्तान से सीमा का भारत आना. नेपाल से भारत में दाखिल होना आसान था और इसलिए नेपाल को चुना गया।

सीमा हैदर को जानिए

Seema Haider: पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। तीन बहनों में वह दूसरे नंबर की है। उसका एक बड़ा भाई भी है, जो पाकिस्तान सेना में काम करता है। उसने घर पर आने वाली एक ट्यूशन टीचर से पांचवीं तक की पढ़ाई की है। वो 12 साल की ही थी, जब उसकी मां की मौत हो गई। सीमा के मुताबिक, 17 साल में उम्र में परिवार वालों ने 2014 में गुलाम हैदर जखरानी से उसकी जबरदस्ती शादी कर दी। शादी के बाद दोनों कराची चले गए। उनका 2016 में पहला बेटा फरहान और बाद में तीन बेटियां फरवा, फरिहा और फराह पैदा हुए। 2019 में गुलाम हैदर काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया और वो घर पर अकेले रह गई। तब उसका सहारा बना पब्जी और मिला सचिन मिणा का साथ।

ये भी पढ़ें: PUBG में हुआ प्यार… पाकिस्तान से 4 बच्चे लेकर प्रेमी से मिलने भारत आ गई महिला

Spread the News

3 thoughts on “क्या ATS खत्म कर देगी Seema और Sachin की लव स्टोरी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *