Facebook Love Story: राजस्थान की अंजू पहुंची अलवर से पाकिस्तान

Facebook Love Story: राजस्थान की अंजू पहुंची अलवर से पाकिस्तान

Anju Reached Pakistan

Facebook Love Story: अपने प्यार को पाने के लिए सीमा पार करना ट्रेंड बनते जा रहा है, पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. भारत की अंजू अपने प्यार के लिए पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में पहुंच गई है. दोनों के बीच चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी. 34 साल की अंजू पहले से शादीशुदा है और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं, बता दे की अंजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव की रहने वाली हैं और उसका प्रेमी नसरुल्लाह ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा का रहने वाला है. दोनों चार साल से सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे, लेकिन हाल ही में अंजू एक महीने की विजिट वीजा लेकर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई.

अंजू के बॉयफ्रेंड का क्या कहना?

Facebook Love Story: यह कहना है पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा राज्य के ज़िला दीर बाला के निवासी 29 साल के नसरुल्लाह का जिनका कुछ साल पहले भारत के उत्तर प्रदेश की एक महिला अंजू से सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क हुआ.

जो समय के साथ प्यार में बदल गया, इस संबंध ने इतना गहरा रूप ले लिया कि हाल ही में अंजू नसरुल्लाह के साथ अपने रिश्ते को एक नाम देने के लिए पाकिस्तान पहुंच गईं. इस समय अंजू दीर बाला में नसरुल्लाह के घर में रह रही हैं. दीर बाला के डीपीओ मोहम्मद मुश्ताक़ ने अंजू की वहां मौजूदगी की पुष्टि की है.

यह कहानी हाल ही में पाकिस्तान की एक महिला सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की ‘लव स्टोरी’ से मिलती-जुलती है. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी जब अंजू के पति को लगी तो वो दंग रह गए. दरअसल, अंजू के पति को उसके अफेयर की कोई जानकारी थी ही नही, वही अंजू के पति ने आगे बताया की वो विदेश में नौकरी करना चाहती थी, इसलिए 2020 में उसने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था.

इतना ही नही अंजू के पति ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. वो दोनों बच्चों को छोड़कर उसे बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई, अंजू के पति आगे बताते है की वो जयपुर जाने की बात कहकर गई थी, लेकिन लाहौर पहुंचने के बाद उसने वीडियो कॉल किया और बताया की वो पाकिस्तान पहुंच गई है. अंजू के पति ने उससे वापस लौटने की अपील की है. लेकिन अंजू ने अपने पति की एक ना सूनी और पहुंच गई अपने बॉयफ्रेंड के घर. अपने नए रिश्ते को एक नया नाम देने. अंजू के इस नए रिश्ते को लेकर आपलोगो की क्या राय है.

ये भी पढ़ें: क्या ATS खत्म कर देगी Seema और Sachin की लव स्टोरी?

Spread the News

1 thought on “Facebook Love Story: राजस्थान की अंजू पहुंची अलवर से पाकिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *