एक दिन लेट होती STF, तो Salman Khan को मार देता Sampat Nehra

Sampat Nehra: एक दिन लेट होती STF तो Salman Khan को मार देता..

Sampat Nehra

Sampat Nehra: एक समय था जब दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में खौफ का दूसरा नाम संपत नेहरा हुआ करता था. वही संपत नेहरा जिसने साल 2018 में एक्टर सलमान खान को मारने की सुपारी ले ली थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए हैदराबाद भी पहुंच गया और सलमान खान की रेकी कर ली. वो वारदात को अंजाम देने ही वाला था कि हरियाणा पुलिस की एसटीएफ को खबर लग गई. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उसे एक लॉज के अंदर से दबोच लिया. दरअसल, संपत नेहरा मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले में राजगढ़ तहसील के थलैड़ी गांव का रहने वाला है. हालांकि उसका बचपन चंडीगढ़ में बीता. दरअसल उसके पिता रामचंद्र नेहरा चंडीगढ़ पुलिस में सबइंस्पेक्टर थे. उसके पिता चाहते थे कि ग्रेजुएशन के बाद वह भी पुलिस में भर्ती हो जाए.

लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा में था कोई कनेक्शन?

Sampat Nehra: वही आपको बता दे की लॉरेंस बिश्नोई संपत नेहरा से एक साल सीनियर था, दोनों पंजाब यूनिर्सिटी की छात्र राजनीति में उतरे, लेकिन शुरुआत में ही झगड़ा हो गया. यही इनके लिए टर्निंग प्वाइंट था. इसी झगड़े का बदला लेने के बाद ये दोनों अपराधी बन गए. दोनों मिलकर पहले छोटी मोटी और फिर बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगे.

संपत नेहरा ने ली सलमान खान की सुपारी

Sampat Nehra: अधिकारियों के मुताबिक संपत ने पहली बार साल 2015 में एक कार लूट को अंजाम दिया था. यह वारदात इसने अकेले अंजाम दिया था और इसी मामले में वह साल 2016 में अरेस्ट भी हुआ, लेकिन जून 2017 में वह पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया था.

पुलिस के मुताबिक इस बदमाश के खिलाफ पांच राज्यों में 65 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से ज्यादातर मुकदमे डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास और फिरौती के हैं. साल 2018 में लॉरेंस विश्नोई ने काला हिरण के शिकार मामले में फंसे अभिनेता सलमान खान की सुपारी ले ली थी.

हालांकी टारगेट बड़ा था, इसलिए उसने वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी अपने सबसे खास शूटर संपत नेहरा को सौंपी. इनपुट था कि किसी फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान हैदराबाद में रूकने वाले थे. इसलिए संपत 16 दिन पहले ही हैदराबाद पहुंचा और एक पीजी में रह रहे एमबीए की पढ़ाई करने वाले दो छात्रों के साथ ठहर गया. संयोग से हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने उसकी यह बातचीत ट्रैक कर लिया. इसके बाद हैदराबाद पहुंची एसटीएफ की टीम ने वहां लोकल पुलिस की मदद से दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: क्या ATS खत्म कर देगी Seema और Sachin की लव स्टोरी?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *