हिंसा में क्यों जला हरियाणा?, हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई,किसने भड़काई?
Nuh Violence: हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई. हिंसा में दो होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है. साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों सहित सैकड़ो गाड़ियां आग के हवाले कर दी.
उपद्रवियों ने मंदिर मस्जिद सहित थाने से लेकर अस्पतालों तक को आग के हवाले कर दिया. ये हिंसा मेवात- नूंह से शुरु होते-होते सोहना, गुरुग्राम तक फैल गई. नौबत तो ये आ गई की राज्य सरकार को केंद्र सरकार की मदद लेनी पड़ी. जिसके बाद हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की हिंसा से पहले ही पूरा बवाल सोशल मीडिया पर पहले ही मच चुका था.
दरअसल शोभा- यात्रा के कुछ दिन पहले ही मोनू मानेसर ने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी. इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा था कि वह खुद भी इस रैली में शामिल होगा. मोनू मानेसर कर असली नाम मोहित है वो बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ-साथ गौ-रक्षक के तौर पर काम करता है. आपकी याद के लिए बता दें की ये वहीं मोनू मानेसर है जो जुनैद-नासिर हत्याकांड का आरोपी है.
हरियाणा में दंगा,सरकार के लिए सब चंगा!
Nuh Violence: इसके बाद जैसी ये बात सोशल मीडिया पर पता चली दूसरे समुदाय के भी कुछ लोगों ने भी मोनू मानेसर को अंजाम भूगतने की धमकी दी थी. हालांकि, मोनू मानेसर इस यात्रा में नहीं आया लेकिन बिट्टू बजरंगी नाम के कथित गोरक्षक के शामिल होने पर तनाव बढ़ा.
नूंह में दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर बवाल काटा और पथराव किया. देखते ही देखते इलाके में हिंसा फैल गई. वहीं पूरे मामले पर नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने बयान देते हुए कहा की इंटरनेट पर विवादित वीडियो वायरल होने से हिंसक घटनाएं हुईं. यहां यात्रा पहले भी निकलती थी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों धर्मों के लोग शामिल होते थे. उनहोंने कहा की मेरा मानना है कि एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने वायरल किए. इसके चलते यहां का माहौल खराब हुआ और हिंसक घटनाएं हुईं.
पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से नाकाम रहा. हिंसक घटनाओं की न्यायिक जांच होनी चाहिए. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या जब वीडियो की जानकारी सभी को थी तो फिर मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. आखिर नूंह जैसी संवेदनशील इलाके में शोभायात्रा की इजाजत क्यों दी गई? अगर इजाजत भी दी गई तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं थे?शोभा यात्रा से पहले जब दोनों ओर से धमकी दी जा रही थी तब किसी ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया..मोनु मानेसर जो हत्या का आरोपी है खुलेआम सोशल मीडिया पर वीडियो डालता है और पुलिस और खुफिया इंटैलिजेंस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी पर योगी प्लान!, सीएम के बयान निकलेगा समाधान या मचेगा घमासान?
1 thought on “हिंसा में क्यों जला हरियाणा?, हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई,किसने भड़काई?”