ज्ञानवापी पर योगी प्लान!, सीएम के बयान निकलेगा समाधान या मचेगा घमासान?

CM Yogi On Gyanvapi: ज्ञानवापी पर योगी प्लान!

CM Yogi On Gyanvapi

CM Yogi On Gyanvapi: जहां एक तरफ ज्ञानवापी  को लेकर सर्वे का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है. हिन्दू पक्ष जहां इस सर्वे को कराए जाने की मांग कर रहा है तो वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वे पर रोक लगाने की मांग है. इस मामले पर दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही कोर्ट भी इस पर अपना फैसला दे सकती है. वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी मामले को लेकर दिया गया बयान पूरे देश में बवाल मचा रहा है.

सीएम योगी ने पूछा ज्ञानवापी में त्रिशूल कैसे?

CM Yogi On Gyanvapi: दरअसल ज्ञानवापी मामले पर एक न्यूज ऐजेंसी के दिए गया बयान में योगी आदित्यनाथ ने कहा है की इस इमारत को मस्जिद कहा जाएगा तो विवाद होगा. सीएम योगी ने कहा कि अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही. ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं, ये प्रतिमाएं हिन्दुओं ने तो रखी नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो इसे देखे.

सीएम के बयान निकलेगा समाधान या मचेगा घमासान?

CM Yogi On Gyanvapi: ज्ञानवापी में ज्योतिर्लिंग है, देव प्रतिमाएं है. सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं? सरकार इस विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है. हम इसका समाधान चाहते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ” ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए था, मुझे लग रहा है कि मुस्लिम समाज की तरफ से ज्ञानवापी को लेकर ऐतिहासिक गलती हुई है.

अब हम उसी गलती का समाधान चाहते हैं. वहीं अब सीएम योगी के दिए इस बयान पर राजनीति शुरु हो चुकी है. इस बयान के बाद सपा से लेकर AIMIM तक सीएम योगी पर सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्य़ा बीजेपी ने आने वाले तीन राज्यों के विधानसभा और लोकसभा के चुनावों का मुद्दा बदल दिया है. क्या बीजेपी अब UCC के बाद ज्ञानवापी का मामला बीजेपी की लोकसभा की जीत दिलाऐगी. बीजेपी को एजेंडा बदलने से क्या फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में सीटें नहीं पर वोट जुटाने में माहिर ‘INDIA’ की 26 पार्टियां

Spread the News

2 thoughts on “ज्ञानवापी पर योगी प्लान!, सीएम के बयान निकलेगा समाधान या मचेगा घमासान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *