अब पंचायत भी होंगे कूड़ा मुक्त, लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर ऐप बनाने के निर्देश

Garbage
UttaraKhand News: उत्तराखंड के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर पंचायतों को कूड़ा मुक्त करने के लिए ऐप बनाने के निर्देश दिए है पंचायतीराज निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक में सतपाल महाराज ने हरिद्वार भ्रमण के दौरान गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री ने कहा, विभाग लोनिवि की तर्ज पर ऐप बनाए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा होने पर फोटो के माध्यम से उसकी सूचना विभाग को मिल सके और कूड़े का निस्तारण किया जा सके। वही इस को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े किए कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार आपके भरोसे ही पूरी सरकार चला रही है सरकार को अपना भी एक ऐप बना लेना चाहिए क्योंकि राजधानी देहरादून के स्मार्ट सिटी में बड़े-बड़े गड्ढे हैं उन गड्ढों को भरने को लेकर सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं है लेकिन सरकार ऐप बनाने में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, बीजेपी संगठन की बैठक में दिये गए मंत्र