Nuh Violence Update: हरियाणा में हिंसा का कौन है जिम्मेदार?

Haryana CM Manohar Lal Khattar
Nuh Violence Update: हरियाणा में हुई हिंसा का असर राजस्थान से लेकर दिल्ली-यूपी तक देखने को मिल रहा है. घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हिंसा में 2 होमगार्डस समेत 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इनके अलावा 30 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इस हिंसा को लेकर देश के कई राज्यों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं प्रदर्शन हो रहे हैं.
हरियाणा के सीएम के मनोहर लाल खट्टर का बयान
Nuh Violence Update: वहीं मामले को लेकर हरियाणा के सीएम के मनोहर लाल खट्टर ने आज प्रेस वार्ता की इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा की मामले में कार्रवाई हो रही है जो भी दोषी होगा उसको बक्क्षा नहीं जाएगा. इसके साथ ही सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती. हमने अर्धसैनिक बल की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं. लेकिन पुलिस या सेना कोई भी हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान
Nuh Violence Update: सीएम खट्टर के इस बयान पर ममता ने कहा कि मैं उनके बयान की सराहना करूंगी. हां, ये सच है कि यह हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं की जा सकती. लेकिन सरकार को जाति और धर्म के आधार पर लोगों को भड़काना नहीं चाहिए.ममता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बंगाल में कोई छोटी सी बात होती है, तो आप कई टीमें भेज देते हैं. लेकिन जब आपके राज्य में कुछ होता है तो कुछ नहीं होता.
उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं. लेकिन ये भी सच है कि वे यहां ED और CBI भेजेंगे, लेकिन वहां कोई एजेंसी नहीं भेजेंगे. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या सीएम खट्टर के इस बयान से समझा जा सकता है उनहोंने अपने हाथ खड़े कर दिए साथ ही जनता को उनकी हालात में छोड़ दिया है..क्या ऐसे ही बयान के लिए जनता ने उनहें प्रदेश का मुख्या चुना था?क्या ऐसी गैर-जिम्मेदारी सीएम खट्टर को भाड़ी पर सकती है?
ये भी पढ़ें: हिंसा में क्यों जला हरियाणा?, हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई,किसने भड़काई?