नई संसद के उद्घाटन से पहले बोले नीतीश कुमार..क्यों जाना, बेकार है वहां जाना

Nitish Kumar on New Parliament Inauguration

Nitish Kumar on New Parliament Inauguration: रविवार 28 मई को देश को नई संसद मिलने वाली है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उद्घाटन का बायकॉट 21 विपक्षी दल कर रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि संसद का उद्घाटन पीएम नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए. ऐसा न कर के बीजेपी और प्रधानमंत्री राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं.

नीतीश का आरोप, इतिहास बदलना चाहती है बीजेपी

कांग्रेस, सपा, NCP, TMC, AAP सहित कई पार्टियां इसका विरोध कर रही है. JDU भी इस विरोध में शामिल है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस विरोध में एक और बहस छेड़ दी है. नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी संसद का इतिहास ही बदलना चाहती है.

नया भवन बनाने की क्या जरूरत (Nitish Kumar on New Parliament Inauguration)

मीडिया से बातचीत में नीतीश कमार ने कहा, ‘पुराना इतिहात बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें(BJP) इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं। आखिरकार नया(नया संसद भवन) बनाने की ज़रूरत क्या थी.’

ये भी पढ़ें: PM मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, 19 विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार

आज़ादी की लड़ाई के इतिहास को भी बदलेगी बीजेपी

नीतीश ने कहा- जब नया संसद बन रहा था तब ही इनकार किया था. जो भवन पहले था उसी का विकास पूरा करना चाहिए था. उन्होंने कहा, जो आज शासन में है वो सारा इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं. आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदल देंगे. जो पहले पीएम थे नेहरू जी, उनकी मौत के समय हम स्कूल में पढ़ रहे थे…हम मानते हैं कि देश का जो इतिहास है वो बहुत बहुत आवश्यक है… नया बनाने की क्या जरूरत थी..इन लोगों को तो पूरा इतिहास बदलना है, इसलिए बदल रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: नए संसद भवन पर जारी विवाद के बीच क्या बोले अमित शाह, राजनाथ सिंह और एस जयशंकर

21 विपक्षी दलों ने किया बायकॉट (New Parliament Inaugration Controversy)

कांग्रेस

डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम)

AAP

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)

समाजवादी पार्टी

भाकपा

झामुमो

केरल कांग्रेस (मणि)

विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची

रालोद
टीएमसी

जदयू

एनसीपी

सीपीआई (एम)

आरजेडी

 AIMIM

 AIUDF

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

नेशनल कॉन्फ्रेंस

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी

एमडीएमके

मोदी सरकार के समर्थन में आए 7 गैर NDA दल

बसपा

शिरोमणि अकाली दल

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)

वाईएसआर कांग्रेस

बीजद

तेलुगू देशम पार्टी

जनता दल (एस)

ये भी पढ़ें: संसद, सेंगोल, सुप्रीम कोर्ट और 9 साल पर 9 सवाल की कहानी

Spread the News

1 thought on “नई संसद के उद्घाटन से पहले बोले नीतीश कुमार..क्यों जाना, बेकार है वहां जाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *