लोकसभा में सीटें नहीं पर वोट जुटाने में माहिर ‘INDIA’ की 26 पार्टियां

Loksabha Chunav: लोकसभा में सीटें नहीं पर वोट जुटाने में माहिर 'INDIA'...

Loksabha Chunav

Loksabha Chunav: 26 विपक्षी दल बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के खिलाफ 2024 के आम चुनाव लड़ने के लिए एक गठबंधन INDIA बनाने पर सहमति जाहिर की है. इसमें सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पार्टियां भी हैं. इस समय में संख्या के लिहाज से देखें तो इंडिया गठबंधन के पास लोकसभा में 142 सदस्य हैं, जबकि एनडीए गठबंधन के पास 332 सदस्य.

26 पार्टियां बीजेपी विरोधी मोर्चे के रूप में एक साथ आई हैं. लेकिन इस गठन के कई दल कई क्षेत्रों में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ सीधे मुकाबले में रहे हैं. दूसरी राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ बेहतर संबंध नहीं रहा है. वही अगर बात पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल की करें तो ये लोग भी इंडिया में शामिल एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इस नए गठबंधन को अभी भी प्रमुख राज्यों में सीटों के बंटवारे के समझौतों को तय करना है. आज के इस रिपोर्ट में हम जानेंगे इंडिया में शामिल कौन है 26 दल.

INDIA के 26 दलों के नाम

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस:
  2. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
  3. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
  4. आम आदमी पार्टी
  5. जनता दल (यूनाइटेड)
  6. राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
  7. समाजवादी पार्टी (सपा)
  8. राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)
  9. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
  10. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
  11. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन
  12. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
  13. शिव सेना ( यूबीटी)
  14. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)
  15. अपना दल (कमेरावाड़ी)
  16. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी)
  17. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)
  18. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)
  19. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)
  20. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
  21. मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
  22. विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके)
  23. कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके)
  24. मणिथनेया मक्कल काची (एमएमके)
  25. केरल कांग्रेस (मणि)
  26. केरल कांग्रेस (जोसेफ)

Loksabha Chunav: लोकसभा चुनाव होने में अब से 10 महीने का वक़्त बचा है. ये एक लंबा समय है और राजनीतिक समीकरण चुनाव के समय तेज़ी से बदलते हैं. वही आपको बता दे की ज्यादातर जो पार्टी अब तक किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं वो व्यवहार से सेक्युलर हैं और उनका वोट बैंक कमोबेश है जो विपक्ष के गठबंधन का वोट बैंक हैं. ऐसे में अगर वो अकेले चुनावी मैदान में उतरें तो इंडिया गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकते है. अब तक देख कर ऐसा लग रहा है कि आने वाला चुनाव दो गठबंधनों के बीच लड़ा जाएगा. एक गठबंधन सेक्युलर होगा तो दूसरा हिंदूवादी छवि वाला होगा, लेकिन अगर ये चुनिंदा पार्टी मौदान में अकेले उतरेंगी तो उनकी भूमिका वोटकटआ पार्टी तक सीमित रह जाएगी.

ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर ‘मरहम’ लगाने पहुंचा विपक्ष

Spread the News

2 thoughts on “लोकसभा में सीटें नहीं पर वोट जुटाने में माहिर ‘INDIA’ की 26 पार्टियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *