स्वाभिमान न्याय यात्रा से कांग्रेस का BJP पर वार!
Swabhiman Yatra: कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा का आज कोटद्वार में समापन हो गया है. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस की यह स्वाभिमान न्याय यात्रा पौड़ी जनपद में संचालित हुई है. जिसमें कांग्रेस की तरफ से राज्य सरकार की नाकामियों को उठाने का काम किया गया और पौड़ी की जो जनता है उसके प्रति जागरूक करने का काम किया गया। स्वाभिमान न्याय यात्रा पर भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और एक दूसरे को नसीहत देते हुए खुद का स्वाभिमान बचाने की सलाह दे रहे है।
कांग्रेस की 17 जुलाई से शुरू हुई स्वाभिमान न्याय यात्रा का आज कोटद्वार में विधिवत समापन हुआ है जिसमें समापन के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद। कांग्रेस की यहां स्वाभिमान न्याय यात्रा पौड़ी जनपद में पिछले 5 दिन लगातार संचालित हुई है जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड युवाओं के साथ भर्तियों का छलावा भर्ती घोटाले के आरोपियों को कड़ी सजा ना मिलना जैसे प्रमुख मुद्दों पर जनता को जागरूक करने का काम कांग्रेस की तरफ से किया गया। इस स्वाभिमान न्याय यात्रा पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी जहां स्वाभिमान यात्रा के जरिए कांग्रेस को अपना स्वाभिमान बचाने की नसीहत दे रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के कुशासन को लेकर कई आरोप लगाती हुई नजर आ रही है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड
Swabhiman Yatra: उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक बड़ा और गंभीर विषय मानते हुए इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का काम किया गया ताकि प्रदेश की जनता इसको लेकर सजग रह सके और सरकार से जवाब पूछ सकें। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी की मानें तो स्वाभिमान न्याय यात्रा के जरिए कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की जड़ रहे पौड़ी गढ़वाल में जनता को जागरूक करने का काम किया है.कांग्रेस की कोशिश रही है कि राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा सके ताकि प्रदेश की जनता को पता चल सके कि किस प्रकार से उनके साथ भाजपा ने कुठाराघात किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट क्या कहना?
Swabhiman Yatra: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील है और राज्य के हर विषय पर जनहित के फैसले ले रही है। कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा किसी विषय को लेकर नहीं बल्कि अपने स्वाभिमान को बचाने के लिए है जिसमें कांग्रेस के पास कोई मुद्दा सरकार के खिलाफ नहीं है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आफ फैशन हो चुका है कि हर फैसले के खिलाफ आवाज उठानी है चाहे वह कोर्ट का ही फैसला क्यों ना हो।
ये भी पढ़ें: Chamoli News Update: चमोली करंट हादसे को लेकर सियासत शुरु!
2 thoughts on “स्वाभिमान न्याय यात्रा से कांग्रेस का BJP पर वार!”