हरक सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल की बातचीत का वीडियो वायरल

Call Recording Leak: हरक रावत और प्रेमचंद अग्रवाल की बातचीत वायरल

Harak Singh Rawat and Premchand Aggarwal

Call Recording Leak: पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में हरक सिंह रावत फोन पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं और आपको बता दें फोन पर जिससे हरक सिंह रावत बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हैं।

वीडियो में हरक सिंह रावत ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल वन विभाग द्वारा करीब 1200 परिवारों, जो कि वहां 50 वर्षों से रह रहे हैं।

उनको बरसात के मौसम में वहां से न हटाने की मांग कर रहे हैं साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद का किस तरीके से फायदा उठाकर मामले को शांत किया जाता है यह समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

और दूसरी तरफ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी बड़े प्यार से हरक सिंह रावत की बातों को सुनते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दम उनकी नहीं सुन रही है यानी की प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।

विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लगाया आरोप

Call Recording Leak: वहीं पूर्व मंत्री को मंत्री पद में रहते हुए किस तरीके से मुद्दों को दबाने का तरीका भी सीख रहे हैं।

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर सवाल उठाए हैं।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरक ने मेरे साथ हुई बातचीत का वीडियो बनाकर, मेरे साथ विश्वासघात किया है। एक वरिष्ठ नेता को इस प्रकार किसी मंत्री से बातचीत का वीडियो वायरल करना शोभा नहीं देता। वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के मुंह से विश्वास घात शब्द अच्छा नहीं लगता उसकी वजह है जिस तरीके से हो सड़क पर एक व्यक्ति को पीटते हुए दिखे वह कहां का न्याय था विधानसभा भर्ती घोटाले में जिस तरीके से उन्होंने बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया वह कहां का न्याय था।

ये भी पढ़ें: स्वाभिमान न्याय यात्रा  से कांग्रेस का BJP पर वार!

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *