पंजाब यूनिवर्सिटी की बल्ले-बल्ले, पंजाब यूनिवर्सिटी बनी ओवरआल चैंपियन
Khelo India University Games: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शनिवार को समापन हो गया.
पंजाब यूनिवर्सिटी ओवरआल चैंपियन रही. पिछली बार की चैंपियन कर्नाटक तीसरे नंबर पर रही.
26 स्वर्ण सहित कुल 69 पदक जीते
Khelo India University Games: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022-23 में पंजाब यूनिवर्सिटी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते किया.
69 पदक हासिल कर अंक तालिका में पहले स्थान हासिल किया.
जिसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब देकर सम्मानित किया गया.
पंजाब यूनिवर्सिटी दूसरी बार ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल हुई है.
पंजाब यूनिवर्सिटी ने इससे पहले 2020 में भी ओवरऑल का खिताब अपने नाम किया था.
जबकि अब 2022-23 खेलो इंडिया में यूनिवर्सिटी ने फिर यह खिताब जीता है.
चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी 26 स्वर्ण, 17 रजत, 26 कांस्य सहित कुल 69 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर रही.
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 24 स्वर्ण व पिछली बार की विजेता कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी 16 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रही.
अनुराग ठाकुर ने कही ये बड़ी बात
Khelo India University Games: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप खेलो इंडिया अभियान ने एक क्रांति का रूप ले लिया है.
खेलो इंडिया गेम्स ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना से आयोजित किया जाता है.
जहां विविध पृष्ठभूमि के एथलीट भाग लेते हैं
और एक मंच पर अपनी विविधता साझा करते हैं.
यह खेल की उत्कृष्टता और राष्ट्र की सेवा में अनुशासित, समर्पित तथा कर्त्तव्य-केंद्रित युवाओं के निर्माण से संबंधित है.
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स देश के अंदर प्रतिभा की पहचान का सबसे बड़ा मंच बन गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
Khelo India University Games: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में प्रतिभाग करने और पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रदेशवासियों की ओर से बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं।
यें भी पढ़ें: भारतीय टीम की शुक्रवार को बेल्जियम और शनिवार को ब्रिटेन से भिड़ंत, हरमनप्रीत बोले- चुनौती के लिए टीम तैयार