महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए ट्रोल होने पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी
Sara on Trolling on Visiting Mahakal Temple: उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. सारा ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि ये मेरी निजता है और मैं कहीं भी जा सकती हूं.
सारा उनकी आने फिल्म जरा हटके, जरा बचके के लिए देशभर के मंदिरों और धार्मिक स्थलों के दर्शन कर रही हैं. इसी के साथ वो अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रही हैं.
सारा (Sara on Trolling on Visiting Mahakal Temple) ने कहा है कि जितनी शिद्दत से वो अजमेर शरीफ़ जाती हैं उतनी ही शिद्दत से वो बंगला साहिब और महाकाल जाती हैं. और वो आगे भी जाती रहेंगी. अपनी फिल्म को लेकर सारा प्रमोशन कर रही हैं.
इसी सिलसिले में हुई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे, जिसके बाद एक तबके ने उनकी आलोचना की थी.
सारा ने कहा, “मैं अपने काम को बहुत सीरियसली लेती हूं. मैं काम करती हूं जनता के लिए.. अगर आप लोगों को मेरा काम अच्छा न लगे तो मुझे बुरा लगेगा लेकिन ये जो मेरी निजी मान्यता है, ये मेरी निजी मान्यता है. सबसे ज़रूरी बात ये होती है कि वहां को आपको वहां की ऊर्जा अच्छी लगनी चाहिए.”