भारतीय टीम की शुक्रवार को बेल्जियम और शनिवार को ब्रिटेन से भिड़ंत, हरमनप्रीत बोले- चुनौती के लिए टीम तैयार

Team India

Team India

FIH Pro League: खिलाड़ियों को देश का भरपूर प्यार और समर्थन मिलता है.

भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने कहा कि भारतीय टीम का स्वागत करना गर्व की बात है.

हॉकी टीम एक ऐसा दल है जो भारत के हर हिस्से की नुमाइंदगी करता है.

टीम चुनौती के लिए तैयार है

FIH Pro League: भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी टीम FIH Pro League के आगामी मैचों के लिये पूरी तरह तैयार है.

टीम को भारतीय उच्चायोग ने रात्रिभोज दिया.

हरमन ने कहा कि इससे पहले हम 2017 में इंग्लैंड में खेलने आए थे.

अब हमारा दो और तीन जून को मैच है. हम भारतीय प्रशंसकों से मैच में आने की अपील करते हैं. 

उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है लेकिन मैच के दौरान आपका रवैया महत्वपूर्ण होता है.

हार भी एक सबक होता है. गोलकीपर श्रीजेश ने कहा कि हमारी टीम बेहद प्रतिभाशाली है.

खिलाड़ियों को देश का भरपूर प्यार और समर्थन मिलता है.

भारतीय पुरूष हॉकी टीम का स्वागत करना गर्व की बात है

FIH Pro League: ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने कहा ,‘‘ भारतीय पुरूष हॉकी टीम का स्वागत करना गर्व की बात है.

हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और इस टीम में भारत के सभी हिस्सों के खिलाड़ी है.

पंजाब के खिलाड़ी अधिक हैं लेकिन भारत के दूसरे हिस्सों के खिलाड़ियों को भी इस जोश के साथ खेलते देखकर अच्छा लग रहा है ।’

हरमनप्रीत के साथ पूरी टीम और कोच क्रेग फुल्टन यहां भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद थे.

भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग तालिका में अभी ग्रेट ब्रिटेन के बाद दूसरे स्थान पर हैं ।

यें भी पढ़ें: दीपक चाहर ने ऑटोग्राफ़ मांगा तो धोनी का यह रिएक्शन हुआ वायरल

Spread the News

1 thought on “भारतीय टीम की शुक्रवार को बेल्जियम और शनिवार को ब्रिटेन से भिड़ंत, हरमनप्रीत बोले- चुनौती के लिए टीम तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *