पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा
PT Usha at Jantar Mantar: जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने के लिए पीटी उषा पहुंची है.
गौरतलब है कि पहलवान पिछले 11 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले पीटी उषा (PT Usha at Jantar Mantar) ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियो को समिति के निर्णय का इंतजार करना चाहिए था.
उन्होंने कहा था कि देश के खिलाड़ी सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए अच्छे नहीं लगते हैं.
उषा की नाराजगी पर खिलाड़ियों ने जताई थी निराशा
जिसके बाद खिलाड़ियों ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्हें राज्यसभा सांसद पीटी उषा से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी.
सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दर्ज हुई FIR
खिलाड़ियों का आरोप है कि महासंघ के अध्यक्ष ने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया था. जिसको लेकर देश के पहलवानों ने दिल्ली पुलिस के समक्ष एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया था.
हालांंकि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरख के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
बृज भूषण के खिलाफ दर्ज हुई दो एफआईआर
इसके साथ ही कोर्ट ने सात महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए थे.
आपको बता दें कि अध्यक्ष के खिलाफ एक एफ़आईआर नाबालिग महिला पहलवान के शोषण से संबंधित है.
हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ख़िलाफ़ लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए ख़ारिज किया है.
ये भी पढ़ें: पहलवानों को मिला सत्यपाल मलिक और स्वाति मालिवाल का साथ