उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

@MLAPremAggarwal
Premchand Aggarwal Viral Video: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की सरेआम लड़ाई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रदेश के वित्त मंत्री, गनर और अन्य लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं.
ऋषिकेश शहर में बीच सड़क पर हुई इस झड़प (Premchand Aggarwal Viral Video) को लेकर राज्य के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एक कार्यक्रम में जाते वक़्त सुरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके साथ बदतमीज़ी करने की कोशिश की.
प्रेमचंद अग्रवाल का दावा है कि वो शख़्स उन्हें लगातार गलियां दे रहा था. उन्होंने कहा, “मेरे सुरक्षाकर्मी के टोकने के बावजूद भी वो नहीं माना. उसने मेरा कुर्ता हाथ डालकर फाड़ डाला.”
“मेरे सुरक्षाकर्मी के रोकने पर उसने उसकी वर्दी पर भी हाथ डाला और मुझ पर वार करने के लिए पत्थर लेने भागा जिसके बाद मेरी सुरक्षा के लिए बचाव किया गया.”
इस वीडियो के वायरल होते ही मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों ने आक्रामक रवैया अपना लिया है.
कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा नेता और मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल लगातार आम नागरिकों से दुर्व्यवहार करते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बात का संज्ञान लेते हुए मंत्री प्रेमचन्द के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
इस बीच, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रेमचंद अग्रवाल को इस मामले में तलब किया है और राज्य के पुलिस महानिदेशक को जांच के आदेश दिए हैं.