IPL 2023: विराट की ‘गंभीर’ लड़ाई !
Virat Kohli Gautam Gambhir Clash: IPL 2023 में 1 मई की रात को खेले गए मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक बार फिर बहस बाजी देखने को मिली. दोनो के बीच बहस इतनी बड़ गई कि अंपायर्स के साथ- साथ पूरी टीम को बीच बचाव करना पड़ा.
RCB vs LSG का प्रर्दशन
IPL 2023 के लीग का 43 वां मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. जिसमे लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों का स्कोर सेट किया. लखनऊ सुपरजायंट्स 126 रनों के कम स्कोर को हासिल नहीं कर पाई. लखनऊ की टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
लड़ाई की वजह (Virat Kohli Gautam Gambhir)
असल में देखा जाए तो पूरे विवाद की शुरुआत चंद हफ्ते पहले गौतम गंभीर (Virat Kohli Gautam Gambhir Clash) के उस इशारे से हो गई थी, जो उन्होंने 10 अप्रैल की रात बैंगलोर को उसके घर में हराने के बाद एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हूटिंग करते दर्शकों की ओर किया था.
लड़ाई की शुरुआत
विराट ने जब चौथे ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या का कैच लॉन्ग ऑफ पर लपका तो उनका जोश देखने लायक था। वह स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोक रहे थे फिर फ्लाइंग किस दिया। इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर शायद अपना बदला पूरा किया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि विराट और गौतम गंभीर दोनों की ही 100 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है।