PM Modi On Manipur: मणिपुर-बंगाल,कब तक सियासी बवाल?

PM Modi On Manipur: मणिपुर-बंगाल,कब तक सियासी बवाल?

PM Modi And Amit Shah

PM Modi On Manipur: इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार को सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, ”पहले की सरकार में जो योजनाएं आती थीं वो चुनावी मौसम के हिसाब से लाई जाती थीं, लेकिन हमारी सोच है कि हम महिला, दलित और आदिवासी के साथ हर समय खड़े रहे. उन्होंने आगे कहा, ”कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा.

आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है. वहीं आज सुबह पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान खूनी खेल खेला. 

मध्यप्रदेश में दलित वोटरों पर घमासान

PM Modi On Manipur: पीएम मोदी ने पार्टी पर मतदाताओं को धमकाने और उनकी जिंदगी नरक बनाने का भी आरोप लगाया. वहीं पीएम के बयान के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिना किसी सबूत के कुछ भी कह रहे हैं. वो चाहते हैं कि आम लोगों को परेशानी हो. आप भ्रष्टाचार के मुद्दे नहीं उठा सकते क्योंकि आप पीएम केयर्स फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरे हुए हैं.

आप लोगों को कभी-कभी मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन हर समय नहीं. बनर्जी ने आगे कहा कि आप अपने ही लोगों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं करते जो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पहलवानों पर अत्याचार और मणिपुर में अत्याचार के मामलों में शामिल हैं. दूसरी तरफ लोकसभा से निलंबित होने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच अधीर रंजन ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर निलंबन वापस नहीं हुआ तो जरूरत पड़ने पर वो सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं। हाल ही में समाप्त हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान अधीर रंजन को गलत आचरण के चलते लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था। ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या पीएम ने अब आखिरकार जिम्मा ले लिया  है विपक्ष को आड़े हाथ लेना का..क्या इसी आरोप-प्रत्यारोप को पार करके 2024 की नइय्या को पार लगाया जाएगा. NDA VS I.N.D.I.A की लड़ाई में किसको मिलने वाली है जीत. क्या 2024 की लड़ाई में नुकसान जनता का नहीं हो रहा?

ये भी पढ़ें: PM Modi In MP: संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *