PM Modi In MP: संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
PM Modi In MP: मध्य प्रदेश में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैसे राजनीतिक दलों के केंद्रीय नेतृत्व के दौरे भी उतने ही बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां सागर जिले में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे भक्तिकाल के दलित संत रविदास के मंदिर के सामाजिक के साथ-साथ राजनीतिक मायने भी हैं.
आगे बढ़ने से पहले समझते हैं इसका सामाजिक पहलू और इसके लिए बीजेपी द्वारा चलाया गया राज्यव्यापी अभियान. बीजेपी ने संत रविदास के मंदिर के लिए सूबे के पांच अलग-अलग हिस्सों से संत रविदास समरसता यात्रा का आगाज किया. जिसका समापन आज सागर में हो रहा है. जुलाई के आखिर में मध्य प्रदेश के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बालाघाट, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली, नरेंद्र सिंह तोमर ने श्योपुर, कैलाश विजयवर्गीय ने धार और एससी-एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रमुख लाल सिंह आर्य ने नीमच से यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी.
45 जिलों से गुजरी समरसता यात्रा
PM Modi In MP: इस यात्रा के जरिए बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा गांवों से मिट्टी और 313 नदियों से जल लेकर सागर पहुंच रहे हैं.; जिसका इस्तेमाल मंदिर निर्माण में किया जाना है. ये यात्रा प्रदेश के 45 जिलों से होकर गुजरी. इस दौरान कई उप यात्राएं और कलश यात्राएं भी इससे जुड़ीं.
बीजेपी का दावा है कि जिन 5 रूट से ये यात्राएं गुजरी. वहां 352 जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं लगभग 25 लाख लोग इस दौरान उनसे जुड़े. बीजेपी का कहना है कि वो इन यात्राओं और संत रविदास के जरिए समाज में समरसता का संदेश देना चाहते हैं, लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. दरअसल मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल है, ऐसे में हर घटना और कार्यक्रम के राजनीतिक मायने भी हैं. सूबे में 16 से 17 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति यानी दलित समाज की है.
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 35 सीटें दलित समाज के लिए आरक्षित हैं और कई सीटों पर इस समुदाय का जीत-हार तय करने में अहम रोल रहता है. इतने बड़े वोट बैंक को सूबे की सत्ता में बैठने का सपना रखने वाला दल कभी छोड़ना नहीं चाहेगा. बीजेपी भी इसी जुगत में है. इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने संत रविदास समरसता रैली निकाली और इसका समापन भी एक भव्य कार्यक्रम के तौर पर करने की ठानी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लिए.
ये भी पढ़ें: क्या है अविश्वास प्रस्ताव?, अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया क्या है?
2 thoughts on “PM Modi In MP: संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी”