जैक डोर्सी के बयान से भारत में मची हलचल !
Jack Dorsey Statement: Twitter के पूर्व CEO Jack Dorsey ने भारत सरकार पर आरोप लगाया है.एक यूट्यूब चैनल Breaking Points को दिए गए इंटरव्यू में डोर्सी से पूछा गया था कि क्या कभी उन्हें विदेशी सरकारों से दबाव का सामना करना पड़ा है. तो इसके जवाब में उन्होंने भारत का नाम लिया.
कृषि कानून प्रदर्शन के दौरान कई अकाउंट्स को बंद करने का डाला था दबाव
उन्होंने कहा कि भारत में कृषि कानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे कई लोगों के अकाउंट्स बंद करने के लिए कई रिक्वेस्ट आईं थी. इसके साथ ही कुछ पत्रकारों के अकाउंट्स भी थे जो कृषि कानून पर भारत सरकार की आलोचना कर रहे थे.
मुझे डर था कि भारत में ट्विटर को न किया जाए बंद (Jack Dorsey Statement)
उन्होंने इस पर आगे कहा (Jack Dorsey Statement) कि उन्हें तब ऐसा लगा कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो भारत में ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए जाएंगा. साथ ही भारत के ट्विटर कर्मचारियों के घर वहां की सरकार उनके घर छापे मारे जाएंगे. हालांकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है.
डोर्सी ने भारत की तुलना तुर्की से की (Jack Dorsey Statement)
जैक डोर्सी ने भारत की तुलना तुर्की से की. उन्होंने कहा तुर्की से भी कई बार ट्विटर को इसी तरह के दबाव का सामना करना पड़ा है. तुर्की की सरकार ने कई बार ट्विटर को तुर्की में बंद करने की धमकी दी जाती है. कई बार ट्विटर तुर्की सरकार के ख़िलाफ़ कानूनी लड़ाई में उलझा रहता है लेकिन फिर हार जाता है.
भारत ने किया आरोप को खारिज
भारत के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जवाब दिया है. उन्होंने डोर्सी के आरोपों को गलत बताते हुए साल 2020 से 2022 तक भारत सरकार के कई कानूनों के उलंघन का आरोप लगाया है.
कंटेट मॉडरेशन के लगते रहे हैं आरोप
ट्विटर पर कई बार कंटेट मॉडरेशन के आरोप भी लग चुके हैं. जब ट्विटर के नए CEO एलन मस्क ने कमान संभाली थी तब भी ट्विटर की पॉलिसी डेड विजया हेगड़े थी. Elon Musk के कंपनी संभालने के बाद उन्होंने विजया हेगड़े को हटा दिया था. विजया जैक डोर्सी के वक्त से Twitter की पॉलिसी डेड थी.
29 नवम्बर 2021 को डोर्सी ने छोड़ा था पद
यहां तक की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट को बैन करने का फैसला भी विजया हेगड़े ने ही लिया था. ट्विटर उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जिन पर राजनीतिक विज्ञापनों को बैन करने का फैसला किया जाता है. वहीं जैक डोर्सी ने 29 नवम्बर 2021 को Twitter के CEO के पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: MSP पर कानून बनने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन, समर्थन देने पहुंचे बजरंग पुनिया
2 thoughts on “जैक डोर्सी के बयान से भारत में मची हलचल !”