लैब में बने गोश्त को क्यों नही पसंंद कर रहे लोग?

Singapore Meat

Singapore Meat

Meat Made In Singapore’s Lab: क्या आप लैब में बने मीट को खाने के लिए तैयार है?

लगभग तीन साल पहले सिंगापुर एक पहला देश था. जिसने लैब में बने मीट को बिक्री के लिए मंजूरी दी थी.

निवेशकों ने स्पेशल गोश्त में खूब दिलचस्पी दिखाई!

Meat Made In Singapore’s Lab: उस समय यह कहा गया था कि यह तकनीक गेम चेंजर भी साबित होगी.

हालांकि निवेशकों ने भी खूब दिलचस्पी दिखाई.

निवेशकों ने इस बिज़नेस में करीब तीन अरब डॉलर का निवेश भी किया.

लेकिन अब लैब में तैयार मीट के कारोबार में वो तेज़ी देखी नही जा रही है.

जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था. सवाल यें भी उठता है कि ऐसा क्यों? जानें इस रिपोर्ट में-

सिंगापुर के रेस्टोरेंट में तैयार मीट का मज़ा ले सकते है लोग! (Meat Made In Singapore’s Lab)

Meat Made In Singapore’s Lab: सिंगापुर के इस रेस्टोरेंट में तैयार मीट का लुप्त उठा सकते है. ये गुड़ मीट नाम की कंपनी बनाती है जो अमेरिका के ईट जस्ट नाम का हिस्सा है. $eats

उन्होंने बिरस्टो एवं बुर्जी नाम की कम्पनी से इस साल की शुरुआत में सम्पर्क किया था.

जानें लैब में कैसे तैयार किया जाता है ये ख़ास तरीके का मीट?

Meat Made In Singapore’s Lab: इस मीट को एक खास तरीके से तैयार किया जाता है.

इसे तैयार करने के लिए जानवरों को मारकर उनके सैल्स लिए जाते है, फिर उनमे पोषक तत्व डाले जाते है और उसके बाद उन्हें बॉयो रियेक्टर में डाला जाता है.

ये ख़ास तरीके का गोश्त बनने में बहुत महंगा पड़ता है. इसे बनाने में काफ़ी उर्जा की जरुरत होती है.

इस ख़ास तरीके के गोश्त पर वैज्ञानिकों ने भी उठाया सवाल?

Meat Made In Singapore’s Lab: कई वैज्ञानिक इसकी व्यावहारिक्ता पर सवाल भी उठा रहे है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि क्या और किफ़ायती कीमतो पर इसे तैयार किया जा सकता है? तो ऐसा नही हो सकता क्योकि मीट बनाने में काफ़ी लागत लगती है.

वैज्ञानिकों ने फिर ये भी पूछा कि क्या इसके इस्तेमाल से दुनिया को बचाने की कोशिश कर सकते है? तो ऐसा भी नही हो सकता क्योंकि बढ़ती जनसंख्या को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ मीट खाना ही एकमात्र उपाय नही है.

निवेशकों ने बिज़नेस में निवेश किए अरबों रुपए! (Meat Made In Singapore’s Lab)

Meat Made In Singapore’s Lab: फिलहाल ईट जस्ट कंपनी हर सप्ताह कुछ ही किलो मीट लैब में तैयार कर रही है.

अकेले ओवरजॉय रेस्टोरेन्ट ही सिर्फ़ चार हजार किलो सामान्य मीट की बिक्री करता है.

इस इंडस्ट्री में धैर्य रखना बेहद जरुरी है अब आप समझ चुके होंगे कि यह काम कितने बड़े स्तर पर होता है.

यही सोचकर निवेशकों ने इस बिज़नेस में तीन अरब डॉलर लगा दिए है उन्हें उम्मीद है कि यह बिज़नेस बड़े स्तर पर जाएगा.

यें भी पढ़ें: सुशांत की बरसी पर बहन श्वेता कीर्ति ने लिखा, लव यू भाई

Spread the News

2 thoughts on “लैब में बने गोश्त को क्यों नही पसंंद कर रहे लोग?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *