MSP पर कानून बनने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन, समर्थन देने पहुंचे बजरंग पुनिया

Bajrang Punia/ Tikait on Farmers Protest

PC:BBC

Rakesh Tikait on Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार जब तक एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को लेकर क़ानून नहीं बनाएगी, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिपली अनाज मंडी में सोमवार को आयोजित किसान पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा, “भारत सरकार ने जो एमएसपी लागू की है, उस पर क़ानून बना दें. ये जब तक नहीं बनेगा, किसान आंदोलन चलता रहेगा.”

महापंचायत में हरियाणा, पंजाब और यूपी से किसान मौजूद हैं. पहलवान बजरंग पुनिया भी किसानों को समर्थन देने पहुंचे.

महापंचायत में किसानों ने कहा कि कुरूक्षेत्र में सूरजमुखी पर एमएसपी की मांग कर रहे गुरनाम चढ़ूनी और उनके समर्थक किसानों पर लाठियां बरसाई गई. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा (Rakesh Tikait on Farmers Protest) में जो घटना घटी, उस लेकर पूरे देश के किसान एक हैं.

उन्होंने कहा, “किसानों के झंडे अलग हो सकते हैं. विचार अलग हो सकते हैं. लेकिन हम एक हैं. जब भी किसी पर भी मुसीबत आएगी, हम साथ रहेंगे.”

बजरंग पुनिया ने क्या कहा? (Tikait on Farmers Protest)

किसानों को समर्थन देने पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि वो किसानों के साथ खड़े हैं.

उन्होंने कहा, “हम अपना समर्थन देने आए हैं. हम भी किसान परिवार से हैं. जो हमारे किसान भाई रोड पर खड़े हैं, हम उनके साथ खड़े हैं “

इससे पहले जब दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे तो भारी तादाद में यूपी और हरियाणा के किसान उन्हें अपना समर्थन देने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: सुलह की टेबल पर सरकार और पहलवान, क्या होगा अंजाम

Spread the News

1 thought on “MSP पर कानून बनने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन, समर्थन देने पहुंचे बजरंग पुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *