यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर प्रस्ताव पारित, क्या बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार

Indresh Kumar on Uniform Civil Code

PC: Indresh Kumar/ Facebook

Indresh Kumar on Uniform Civil Code: RSS के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि ये एक सुरक्षा कवच है. आरएसएस से जुड़ी मुस्लिम शाखा के मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.

इंद्रेश कुमार ने बताया कि एक प्रस्ताव पारित (Indresh Kumar on Uniform Civil Code) किया गया है जिसे वन नेशन, वन पिपुल, वन लॉ के रुप में डेवलप किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड इस्लाम और मुस्लिम विरोधी नहीं है.

इंद्रेश कुमार ने कहा, “सब प्रश्नों के उत्तर में ये एश्योर किया कि ये एंटी मुस्लिम (मुसलमानों का विरोधी) नहीं है. ये इस्लाम के विरोध में नहीं है.”

उन्होंने कहा कि ये सभी धर्मों के सम्मान का कवच है. ये सभी की सुरक्षा का कवच है. इसमें सबका सम्मान है. इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. इसीलिए इसका स्वागत किया जाना चाहिए.

इंद्रेश कुमार ने बताया कि आयोजन के दौरान अभ्यास वर्ग में व्यापक रुप में जाग्रत हिंदुस्तान, एकजुट हिंदुस्तान, मजहब से, जात से, प्रदूषण से, अस्वच्छता से और शोषण से मुक्त हिंदुस्तान बनाने के लिए चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: RSS to BJP: संघ, सियासत और 24 की सत्ता, संघ संभालेगा 2024 का चुनाव ?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *