हनुमान भी आदिवासी थे, आदिवासियों ने राम को लंका पहुंचाया – कांग्रेस विधायक

Congress MLA

@UmangSinghar

Congress MLA on Lord Hanuman as ST: मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने ‘हनुमान जी’ को आदिवासी बताया है, जिसके बाद से उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बयान उन्होंने शुक्रवार को धार जिले में जननायक बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया.

उन्होंने कहा, “श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे. कुछ लोगों ने कहानियों में लिख दिया कि वानर सेना थी. वानर नहीं थे. सब आदिवासी थे. सब जंगल में रहते थे. बेर खिलाने के लिए राम जी के लिए आ गए. लेकिन जब लंका की बात आई तो उस समय वानर आ गए. आदिवासी ग़ायब हो गए.”

“जो कहानी लिखने वाले हैं, वो घूमाते हैं, लेकिन मैं तो कहता हूं कि हनुमान भी आदिवासी थे. उन्होंने ही भगवान राम को लंका तक पहुंचाया था. हम उनके वंशज हैं, टंट्या मामा, बिरसा मुंडा के वंशज हैं, उस हनुमान के वंशज हैं. गर्व से कहो कि हम आदिवासी हैं.”

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *