एल्विश के फैंस के निशाने पर सलमान, एल्विश की फैन आर्मी ने दिखाई पॉवर
Elvish Yadav: बिग बॉस OTT 2 हर तरफ धूम मचाए हुए है. इस सीजन के लिए लोगो के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. घर में दो YOUTUBERS अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव ने हंगामा मचा दिया है. खबसकर जब से एल्विश यादव की घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. तब से शो TRP बहुत ही हाई चली गई है. लेकिन एल्विश यादव के फैन्स सलमान खान से कुछ नाराज से दिख रहे है. हाल ही में सलमान खान की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली.
सलमान खान के कम हुए मिलियन फॉलोअर्स!
Elvish Yadav: दरअसल, वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने बेबिका और एल्विश को जमकर फटकार लगाई. वे मनीषा रानी से भी थोड़े उखड़े-उखड़े दिखे. वहीं एल्विश ने शो के एक एपीसोड में बेबिका को लेकर कुछ अपमानजनक कमेंट किया था. जिसके बाद सलमान ने उन्हें डांटा और समझाया भी.
हालांकि एल्विश यादव को अपनी गलती का एहसास हुआ, लेकिन अब सलमान के खिलाफ सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स में बड़ी गिरावट आ गई है. कहा जा रहा है कि जहां पहले भाईजान को 66.8 मिलियन लोग फॉलो करते थे, वहीं अब उनके फॉलोअर्स की संख्या 63.7 मिलियन रह गई है. कहा जा रहा है कि एल्विश यादव के साथ टकराव के बाद से सलमान के फॉलोअर्स की संख्या घटी है.
वही गरमागरम विवाद के बीच एक ताज़ा स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जो कनाडाई डकैत गोल्डी बराड़ का ट्वीट लग रहा है. इस समय इंटरनेट पर यह तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीट में बराड़ एल्विश की आलोचना करने पर सलमान के खिलाफ कार्रवाई की धमकी देते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि ट्वीट की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है कि ये गोल्डी ने किया है या कोई और.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है ये शख्स, जिसने BBOTT 2 में आते ही मचा दिया बवाल
1 thought on “एल्विश के फैंस के निशाने पर सलमान, एल्विश की फैन आर्मी ने दिखाई पॉवर”