जानिए कौन है ये शख्स, जिसने BBOTT 2 में आते ही मचा दिया बवाल

Elvish Yadav: जानिए कौन है ये शख्स, जिसने BBOTT 2 में आते ही मचाया..

Elvish Yadav

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन इन दिनों काफी चर्चा में है. इस सीज़न में कई नए प्रतियोगियों ने भाग लिया. इस बार शो में कई मशहूर कलाकारों के साथ बिग बॉस के निर्माता भी शो में शामिल हुए हैं.

मनीषा रानी, ​​फुकरा इंसान ने घर में आते ही लोकप्रियता हासिल कर ली है. वहीं अब इसमें मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव भी शामिल हो गए हैं. एल्विश यादव को बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी. बिग बॉस ओटीटी 2’ में एल्विश यादव के आने से पूरा गेम ही पलट गया है.

एल्विश ने हालिया कैप्टेंसी टास्क में तो ऐसी चीजें कीं जिसके बाद हर तरफ बस उन्ही की बातें हो रही हैं. एल्विस ने सभी को अपनी उंगलियों पर नाचने पर मजबूर कर दिया. अब वह घर में तानाशाह बन गए हैं. इसका पूरा फायदा उठाते हुए वह घर में मौजूद प्रतियोगियों को काम दे रहे हैं. एल्विश बिग बॉस में जिस तरह का पागलपन और सनक दिखा रहे हैं. उसके चलते वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. हर कोई जानना चाहता हा कि आखिर ये एल्विश यादव है कौन ? तो आइए जानते हैं इनके बारे मे

कौन है एल्विश यादव ?

Elvish Yadav: गुरुग्राम के पास रहने वाले एल्विश यादव हमेशा से अपने पिता की तरह सरकारी नौकरी ही करना चाहते थे. उनके पिता कॉलेज में लेक्चरर हैं. इसी सोच के साथ एल्विश यादव ने बीकॉम में दाखिला भी ले लिया.

इस बीच दोस्तों के साथ रहते हुए उन्हें यूट्यूब के लिए कंटेंट क्रीएट करने का शौक चढ़ा. आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना जैसे यूट्यूबर्स को फॉलो करते हुए उन्होंने पहला वीडियो बनाया हाउ बॉयज टेक सेल्फी. देखते ही देखते ये वीडियो काफी हिट हुआ और एल्विश यादव ने कंटेंट क्रीएट करने का ही काम शुरू कर दिया.

साल 2016 से अब तक उनके यूट्युब पर14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स जबरदस्त हैं. इंस्टाग्राम पर एल्विश को 6.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. बता दे की एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट से जम कर कमाई कर रहे हैं. एल्विश की नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. अपने कंटेंट के दम पर हर महीने वो दस लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. उनके पास कार और बाइक का भी आलीशान कलेक्शन है. बता दे की एल्विश के पास हुंडई कार, एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर के साथ ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है. कीर्ति महरा नाम की उनकी गर्लफ्रेंड भी रही हैं. हालांकि अब उनका ब्रेकअप हो चुका है.

एल्विश कीर्ति के रिलेशनशिप ने बटोरी थी सुर्खियां

Elvish Yadav: एल्विश के कंटेंट की वजह से यूट्यूब सब्सक्राइबर्स दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. जबसे वो बिग बॉस के अंदर आये हैं. फैंस उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं और हर रोज ट्विटर पर एल्विश ट्रेंड करवा रहे हैं.

हालांकि कभी ये यूट्यूबर किर्ति मेहरा संग रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटौर चुका है. किर्ति एल्विश के हर वीडियोज में नजर आती थी. दोनों रिलेशनशिप में थे और इनकी जोड़ी फैंस को काफी अच्छी लगती थी. कीर्ति ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एल्विश के काफी करीब हैं. वह उनके मेहनती स्वभाव को पसंद करती है. उनके मुताबिक एल्विश बेहद भावुक स्वभाव के व्यक्ति हैं. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बीच एक बड़ा झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. तो ये थी बीग बॉस OTT2 के शान और फैंस के चहेते एल्विश यादव की कहानी आप एल्विश को कब से जानते है हमें कॉमेंट कर के जरूर बताए.

ये भी पढ़ें: ‘परमाणु वैज्ञानिक’ बनने के लिए इस हॉलीवुड एक्टर ने पढ़ डाली भागवत गीता

Spread the News

2 thoughts on “जानिए कौन है ये शख्स, जिसने BBOTT 2 में आते ही मचा दिया बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *