Bigg Boss Family Week: घरवालों की एंट्री से बदला माहौल
Bigg Boss Family Week: बिग बॉस ओटीटी 2 के फैमिली वीक में वो पल आ गया है. जब सभी कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिला. जहां एल्विश यादव के पापा उनसे मिलने पहुंचे, वहीं पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट ने भी घर में एंट्री की. इसी तरह मनीषा रानी के पापा, अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और अविनाश सचदेव की मम्मी ने बिग बॉस के घर में आकर चार चांद लगा दिए.
पूरा माहौल आंसुओं के सैलाब से भर गया, बेबिका धुर्वे के ज्योतिष पिता जनार्दन भी पहुंचे और उन्होंने एल्विश, मनीषा और अभिषेक के भविष्य को लेकर दिलचस्प बातें बताईं. दरअसल, जनार्दन ने बताया कि मनीषा रानी की 2024 तक शादी हो जाएगी और अभिषेक मल्हान के पास खूब रुपया-पैसा होगा और वो खूब नाम कमाएंगे. हालांकि कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने जाते-जाते अपने फेवरेट सदस्य को स्टार का बैज भी दिया, जिसका खास महत्व है. देखना यह होगा कि कौन इस हफ्ते घर से बेघर होगा और कौन फिनाले तक जाएगा.
बिग बॉस का घर बना बी बी होटल
Bigg Boss Family Week: 45वें दिन की शुरुआत धमाकेदार डांस से होती है. घर को बीबी होटल में तब्दील कर दिया गया है, और बी बी होटल में आने वाले मेहमान उनके घरवाले होंगे. इस कार्य को जीतकर कंटेस्टेंट्स खुद को फिनाले तक पहुंचाने के बेहद करीब आ जाएंगे. जिसके बाद घंटी बजती है और सभी घरवाले रेड कार्पेट एरिया में खड़े हो जाते हैं. मनीषा रिसेप्शनिस्ट बनकर खड़ी हो जाती हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स भी अपनी ड्यूटी संभाल लेते हैं. घर में सबसे पहले अविनाश सचदेव की मम्मी पूजा सचदेव की एंट्री होती है. वही दूसरी घंटी बजती है और दूसरे मेहमान जो घर में एंट्री लेते हैं, वो हैं मनीषा के पापा मनोज कुमार. ऐसे ही एक- एककर सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले बी बी होटल में आते है. और सभी कंटेस्टेंट्स से मिलते है.
ये भी पढ़ें: एल्विश के फैंस के निशाने पर सलमान, एल्विश की फैन आर्मी ने दिखाई पॉवर
1 thought on “Bigg Boss Family Week: घरवालों की एंट्री से बदला माहौल”