इस हफत्ते कटेगा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, बेघर होगा सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट
Bigg Boss Elimination: बिग बॉस ओटीटी 2 कई सारे बवालों के बाद अपने फिनाले वीक में एंट्री लेने जा रहा है. लेकिन अभी भी शो में 8 कंटेस्टेंट मौजूद हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि चार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से दो का पत्ता इस वीकेंड के वार पर शो से कट सकता है. लेकिन वो दो कंटेस्टेंट कौन होंगे इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते मनीषा रानी को भर-भरकर वोट्स मिल रहे हैं और वो वोटिंग ट्रेंड में नंबर पर लगातार टिकी हुई हैं.
क्या है मनीषा और अभिषेक का गेम!
Bigg Boss Elimination: बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो मनीषा के बाद लोगों ने जिया शंकर को खूब वोट दिए हैं. कहा जा रहा है कि अगर डबल एविक्शन इस हफ्ते होता है तो एलिमिनेशन की गाज अविनाश सचदेवा और जद हदीद पर गिर सकती है. और अगर एक ही सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो वो जद हदीद हो सकते हैं.
बता दे की एल्विश यादव ने ऐसे तो बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री ली थी. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वह शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बन गए हैं. एल्विश यादव को बीते दिन लाइव फीड में मनीषा रानी से बात करते देखा गया था. जिसमें एल्विश ने फुकरा इंसान और मनीषा का गेम एक्सपोज कर दिया था. एल्विश का कहना था, तुम दोनों शाणे नहीं हो लेकिन खुद को दिखाते हो और वो हो भी जाता है क्योंकि सामने वाला बेवकूफ है. वैसे आपकी क्या राय है एल्विश के इस कॉमेंट को लेकर हमें कॉमेंट करके जरूर बताए.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Family Week: घरवालों की एंट्री से बदला माहौल
1 thought on “इस हफत्ते कटेगा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, बेघर होगा सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट”