राहुल गांधी का दांव, अमित शाह ने दिया ज़वाब
![Non Confidence Motion: राहुल गांधी का दांव, अमित शाह ने दिया ज़वाब](https://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/08/Loksabha.jpg)
Rahul Gandhi, Amit Shah, Smriti Irani
Non Confidence Motion: संसद के निम्न सदन लोकसभा में बुधवार को भी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, “मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है. पीएम मणिपुर नहीं गए. क्योंकि आप उनके लिए मणिपुर भारत में नहीं है.” राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया.
अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Non Confidence Motion: वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कहा सब कुछ, लेकिन किया कुछ नहीं. सारे काम बीजेपी ने किए. लोकसभा में राहुल गांधी को लेकर एक नया विवाद भी हो गया. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में महिला सांसदों की मौजूदगी में सभी को फ्लाइंग किस दी. बीजेपी ने इसकी शिकायत स्पीकर से की है. सद के मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आमने-सामने थे. राहुल ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा- आप पूरे देश में केरोसीन डाल रहे हैं. आपने पहले मणिपुर में केरोसीन डाला, हरियाणा में केरोसीन डाला और पूरे देश को आग लगा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी का पलटवार
Non Confidence Motion: इस पर केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी ने कहा- राहुल गांधी की देशभक्ति आज बताती हूं. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर कहा कि पूरे देश में केरोसीन फैला है. बस आग लगाने के लिए चिंगारी की जरूरत है. माचिस ढूंढते- ढूंढते राहुल गांधी कहां-कहां गए? अमेरिका गए. अमेरिका में तंजीम अंसारी के साथ अपने कार्यक्रम किए. हिंदुस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों के साथ मीटिंग की. वहीं लोकसभा में अमित शाह ने विपक्ष को जमकर घेरा. अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने विपक्ष को जमकर खरीखोटी सुनाई. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला.
कलावती का क्या हुआ?
Non Confidence Motion: उन्होंने कहा कि इस सदन में एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें आज तक 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया है और 13 ही बार फेल हुए हैं. उनका एक लॉन्चिंग यहां सदन में हुआ था. एक गरीब मां बुलेंदखंड की थीं. कलावती नाम था. वे उनके घर खाने गए. गरीबी का वर्णन किया. वेदना को यहां बताया सरकार छह साल चली. वो कलावती का क्या करा? उस कलावती को घर, बिजली, शौचालय, अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि चर्चा में सरकार के विरोध में कुछ मुद्दे तो रख देते. अल्पमत का तो सवाल ही नहीं है.
देश के 60 करोड़ गरीबों को उनके जीवन में नई आशा का संचार अगर किसी ने दिया है तो वह मोदी सरकार ने दिया है. मैं भी देशभर में घूमता हूं, जनता के बीच जाता हूं. जनता के साथ कई जगह से संवाद किया है. कहीं पर भी अविश्वास की पतली झलक भी दिखाई नहीं देती है. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या इस आरोप-प्रत्यारोप से कोई फायदा जनता को पहूंचने वाला है. क्या जनता की मणिपुर का मुद्दा अब राजनीति मुद्दा बन चुका है.
ये भी पढ़ें: मोदी VS राहुल… 2024 का कांउटडाउन शुरू !
2 thoughts on “राहुल गांधी का दांव, अमित शाह ने दिया ज़वाब”