मोदी VS राहुल… 2024 का कांउटडाउन शुरू !

No Confidence Motion: मोदी VS राहुल... 2024 का कांउटडाउन शुरू !

Sansad

No Confidence Motion: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने इस प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत की है. इस चर्चा में राहुल गांधी भी शामिल होने वाले हैं. तीन दिनों तक 18 घंटे संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा का जवाब देंगे.

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर आज की कार्यवाही खत्म हो गई है और लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में तीन दिनों तक चर्चा होनी है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी भी परसों यानी 10 अगस्त को सदन में बोलेंगे. 

मणिपुर मुद्दा…सरकार पर सवाल…राहुल पर चर्चा !

No Confidence Motion: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मणिपुर के साथ म्यांमार की सरहद लगती है. म्यांमार की जो जुंटा है उसके रिश्ते चीन से जगजाहिर हैं. इसलिए मणिपुर में जो भी अस्थिरता होती है तो उसका असर देश में ही नहीं पड़ता है उसका असर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी पड़ता है. इसी संदर्भ में मैं चीन का भी जिक्र करता हूं. वर्ष 2020 अप्रैल में नियंत्रण रेखा के पार भारत की सरहद में घुसपैठ हुई.

घुसपैठ एक जगह पर नहीं हुई, घुसपैठ 8 जगह पर हुई. कांग्रेस नेता ने कहा, मैं सरकार से ये पूछना चाहता हूं कि आज 37 महीने हो गए उस घुसपैठ को जारी हुए, क्या सरकार इस घुसपैठ पर ये सुनिश्चित कर पाई है कि इस घुसपैठ के पीछे चीन की राजनीतिक मंशा क्या है. आज तक इस सदन में चीन पर चर्चा नहीं हुई. क्या ऐसी थियेटर लेवल की घुसपैठ हो और हमारी खुफिया तंत्र को पता न लगे. कांग्रेस सांसद ने पूछा कि चीन के साथ 18 राउंड की बातचीत का क्या हल निकला?

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने विपक्ष को चैलेंज करते हुए लोकसभा में कहा कि आज विपक्षी दल के नेता आरोप लगा देते हैं कि भारत में चीन घुस गया, चीनी लोगों ने घर बसा लिया. लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है. आप लोग यहां बैठकर लोगों को गुमराह करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सभी नेताओं को कहता हूं कि इस मानसून सत्र के बाद आप मेरे साथ अरुणाचल चलिए, मैं आपको अरुणाचल प्रदेश दिखाउंगा और आप देखना कि कहीं भी चीन नहीं घुसा है. 

घमंडिया का विश्वास क्या तोड़ पाएगा अविश्वास ?

No Confidence Motion: सुप्रिया सुले ने लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब में सरकार के बारे में सोचती हूं, मेरे दिमाग में जो ख्याल आता है. वह है घमंड. सरकार से हमेशा घमंड झलकता है. ये भाजपा वाले हमेशा बात करते हैं, नव रत्न, नो साल. लेकिन इन 9 सालों में बीजेपी ने क्या किया. सिर्फ राज्य सरकारें गिराईं. महंगाई बढ़ाई. जुमला दिया. गडकरी जी ने तो यह तक कह दिया कि जुमला उनके गले की हड्डी हो गया है. बीजेपी सरकार वैसे तो बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन पिछले 9 सालों में बीजेपी ने बस 9 राज्यों की सरकारें गिराईं हैं. इन राज्यों में अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र भी शामिल है. महाराष्ट्र की सरकार दो बार गिराई गई है.

 संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद टीवी पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर स्क्रॉल चलने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. स्क्रॉल में सरकार की उपलब्धियां दिखाई जा रही थीं. विपक्ष के हंगामे के बाद स्क्रॉल से सरकार की उपलब्धियां हटाई गईं. इसके बाद विपक्ष के सदस्य शांत हुए. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि टीवी का बटन स्पीकर के पास नहीं है.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने खोली कांग्रेस की पोल?, भारत विरोधी एजेंडे में शामिल कांग्रेस

Spread the News

2 thoughts on “मोदी VS राहुल… 2024 का कांउटडाउन शुरू !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *