Phone Ban in Kedarnath: केदारनाथ में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी बैन !
![Phone Ban in Kedarnath: केदारनाथ में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी बैन !](https://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/07/Puchta-Hai-Uttarakhand-3.jpg)
Puchta Hai Uttarakhand
Phone Ban in Kedarnath: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बीकेटीसी ने मंदिर के भीतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को पूरी तरह वर्जित कर दिया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने हाल ही में वायरल वीडियो की घटनाओं को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। मोबाइल फोन वर्जित करने को लेकर चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं। ऐसा करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
वजह जानिए
Phone Ban in Kedarnath: मंदिर समिति के अध्यक्ष गजेंद्र अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वीडियो रिलीज वायरल हो रही थी जिससे कि धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही थी इसको देखते हुए मंदिर समिति ने अब गर्भ ग्रह में वीडियो फोटोग्राफी पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है तो वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह तो पहले से ही आदेश था कि कोई भी गर्भ ग्रह की फोटो वीडियो नहीं ले सकता लेकिन इस परंपरा को तोड़ने वाले खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जिन्होंने पहली बार गर्भ ग्रह की वीडियो फोटो पूरे देश विदेश में वायरल की ऐसे में अब कांग्रेस मंदिर समिति से सवाल पूछ रही है कि यदि कोई वीआईपी केदारनाथ आता है तो क्या उसके लिए भी यह दिशानिर्देश लागू होंगे?
ये भी पढ़ें: SWABHIMAN YATRA: धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
1 thought on “Phone Ban in Kedarnath: केदारनाथ में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी बैन !”