Bengaluru Opposition Meet: विपक्षी बैठक से BJP बेचैन हो गई ?
Bengaluru Opposition Meet: 24 पार्टियां, 6 एजेंडे विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज, डिनर में शामिल नहीं होंगे शरद- ममता विपक्षी एकता की दूसरी बैठक सोमवार और मंगलवार को बेंगलुरु में होने जा रही है. इसके लिए 24 राजनीतिक दल कर्नाटक पहुंच रहे हैं. जून में जब पटना में विपक्ष का महाजुटान हुआ था तो उस दौरान की बैठक में कुछ सार्थक फैसला नहीं हो पाया था. ऐसे में अब सबकी निगाहें बेंगलुरु में होने वाली बैठक पर हैं.
देश का सियासी माहौल गर्म है. 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की मीटिंग हो रही है तो 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होनी है. आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकसाथ उतरने के मकसद एकजुट हो रहे विपक्ष की इससे पहले 23 जून को पटना में बैठक हुई थी. ऐसे सियासी माहौल के बीच जनता की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या विपक्षी दलों की बैठक में छोटे दलों को बुलाना विपक्ष का मास्टरस्ट्रोक है.
इस बैठक पर सबकी नजर क्यों?
Bengaluru Opposition Meet: इस बैठक पर सबकी निगाहें इसलिए भी हैं, क्योंकि पहली और दूसरी बैठक की इस तारीख के बीच में महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा बदलाव हो चुका है. शरद पवार जो कि अब तक विपक्षी एकता में एक बड़े नेता के नजरिए से देखे जा रहे थे वह पारिवारिक टूट के साथ पार्टी बचाने की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं. खबर है कि वह बेंगलुरु में आयोजित हो रही इस बैठक के डिनर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पहले ही इस डिनर से दूरी बना चुकी हैं. हालांकि 18 जुलाई को होने वाली बातचीत में ममता शामिल रहेंगी.
सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले. सर्वे में शामिल लोगों में से 55 प्रतिशत ने कहा कि हां छोटे दलों को बुलाना विपक्ष का मास्टरस्ट्रोक है. जबकि 31 प्रतिशत ने नहीं में जवाब दिया. 14 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने पता नहीं कहा.
ये भी पढ़ें: Congress Meeting: दिल्ली में खत्म होगी ‘कांग्रेस’ की आपसी रार!
1 thought on “Bengaluru Opposition Meet: विपक्षी बैठक से BJP बेचैन हो गई ?”