Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर ‘महासंग्राम’

Agnipath Scheme
Agnipath Scheme: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गणेश गोदियाल ने भाजपा को चेलेंज किया है कि यदि अग्निपथ योजना इतनी ही युवाओं के हित में है तो भाजपा इसके फायदे गिनाए उन्होने कहा कि कांग्रेस इस योजना के नुकसान गिनाने के लिए पदयात्राएं निकालेगी घर घर जाकर लोगों को इसके नुकसान गिनाएगी.
राहुल गांधी का बयान
Agnipath Scheme: इस दौरान उन्होने कहा कि दिल्ली में हुई हाईकमान की बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निपथ योजना को वापस लिया क्योंकि इससे देश और युवाओं को नुकसान हो रहा है.वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों का पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि कांग्रेस के नेताओ हताशा में है.विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं। जबकि अग्निपथ योजना देशहित में है युवा हित में है।
ये भी पढ़ें: Phone Ban in Kedarnath: केदारनाथ में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी बैन!