SWABHIMAN YATRA: धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
SWABHIMAN YATRA: उत्तराखंड कांग्रेस पौड़ी लोकसभा सीट के अंतर्गत अपनी स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है जो 17 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी। कांग्रेस के स्वाभिमान न्याय यात्रा में अंकिता भंडारी हत्याकांड विभिन्न भर्ती घोटाले जोशीमठ आपदा जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करेगी और बताएगी कि किस प्रकार से सरकार और प्रशासन इस विषय पर अपनी ठोस कार्रवाई करने से बचता रहा है।
उत्तराखंड में समय अभी भले ही आपदा का हो लेकिन सियासी दल उस समय को भी अवसर में बदलने का हुनर जानते है और यही वजह है कि कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पॉली लोकसभा सीट पर स्वाभिमान न्याय यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस की इस स्वाभिमान यात्रा में कांग्रेस के नेता पौड़ी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विभिन्न विधानसभा सीटों पर पदयात्रा करेंगे। छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे। गांव में चौपाल लगाने का काम करेंगे और बताएंगे कि किस प्रकार से पिछले 7 सालों में राज्य की सत्तासीन सरकार ने जनहित के मुद्दों को नकारा है और राज्य की जनता के साथ धोखा किया है।
किस- किस मुद्दे पर कांग्रेस स्वाभिमान न्याय यात्रा करेगी?
SWABHIMAN YATRA: कांग्रेस की इस स्वाभिमान न्याय यात्रा में अंकिता भंडारी हत्याकांड की नाकामी। जोशीमठ आपदा की लापरवाही, भर्ती घोटाला मैं युवाओं के साथ धोखा, जैसे बड़े विषयों पर जनता को जागरूक करने का काम कांग्रेस की तरफ से किया जाएगा। उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी रणनीति के तहत यात्राएं निकालने जा रही है जिसकी शुरुआत कांग्रेस के हाथ जोड़ो यात्रा से हो चुकी है। कांग्रेस की तरफ से अब हाथ जोड़ो यात्रा के बाद पौड़ी लोकसभा सीट में स्वाभिमान न्याय यात्रा शुरू की जा रही है। पौड़ी लोकसभा सीट उत्तराखंड के इतिहास में अपना बड़ा महत्व रखती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी यहीं से उन जनहित के मुद्दों को उठाने की शुरुआत कर रही है।
कांग्रेस vs बीजेपी
SWABHIMAN YATRA: जो आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी के चुनाव के प्रमुख हथियार होंगे। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि स्वाभिमान न्याय यात्रा में जनता को जागरूक किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान की मानें तो कांग्रेस की यह स्वाभिमान न्याय यात्रा उनका राजनीतिक एजेंडा है। क्योंकि कांग्रेस अपनी राजनीति बचाने के लिए यह यात्रा निकाल रही है। भाजपा नेता की मानें तो कांग्रेस के पास कोई जनहित का मुद्दा नहीं है बल्कि जनता को गुमराह करने के लिए लगातार ऐसी यात्राएं निकाल रही है जो जनहित की बल्कि कांग्रेस हित की ज्यादा है।
उत्तराखंड में समय कोई सा भी हो सियासी दल अपने लिए राजनीति करने का अवसर तलाश कर ही लेते हैं। इसलिए आपदा की इस घड़ी में भी कांग्रेस पार्टी की स्वाभिमान यात्रा निकल रही है। जो उनकी चुनावी तैयारी को पुख्ता करेगी।
ये भी पढ़ें: Hill Station in UttaraKhand: देवभूमि को मिलेंगे दो नए हिल स्टेशन
2 thoughts on “SWABHIMAN YATRA: धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल”