2004 वाला प्लान,24 में यूपीए के लिए बनेगा वरदान
Desh Ki Baat: 23 जून को पटना में 17 दलों की महाबैठक का आयोजन हुआ जहां इन दलों के बड़े नेता शामिल हुए। ये बैठक किसी BOLLYWOOD फिल्म से कम नहीं रही। इस फिल्म का नाम गैर बीजेपी दलों की महाबैठक रख सकते है। वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार और को-डायरेक्टर रहे तेजस्वी यादव। साथ ही अगर अभिनेताओं की बात करें तो ये फिल्म किसी MULTI STARER फिल्म से कम नहीं थी। क्योंकि कई नेता इस फिल्म के अहम किरदार थे। लेकिन जिस अभिनेता ने मुख्य भूमिका निभाई वो थे राहुल गांधी।
2004 का SEQUEL
Desh Ki Baat: इस फिल्म में मसाला भी था, एक्सन सीन भी था। लेकिन ये पिक्चर आधी है मेरे भाई, क्योंकि फिल्म का CLIMAX शिमला में शूट किया जाना है। लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी की ये फिल्म 2004 की SEQUEL है। सवाल ये है कि क्या 2004 वाली बॉक्स ऑफिस वाली एंट्री मिल पाएगी? सवाल ये भी है कि 2004 मे मायावती, रामदास आठवले, रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी, औवेसी ये सब यूपीए के किरदार थे लेकिन अब ये दूसरी टीम का हिस्सा है। और सबसे बड़ी बात की 2004 में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टीज़ मज़बूत हालत में थीं। लेकिन सियासत में कुछ कभी भी नामुमकिन मुमकिन हो जाता है और मुमकिन सा दिखने वाला नामुमकिन हो जाता है।
इस ख़बर की पूरी जानकारी के लिए हमारी डिबेट से जुड़े ⬇️
यें भी पढ़ें: 17 दल…..24 का दंगल “विपक्ष का महाकुंभ”, बैठक में मिले हाथ,2024 का रास्ता हुआ साफ?
1 thought on “2004 वाला प्लान,24 में यूपीए के लिए बनेगा वरदान”