17 दल…..24 का दंगल “विपक्ष का महाकुंभ”, बैठक में मिले हाथ,2024 का रास्ता हुआ साफ?

Opposition Meeting: 17 दल.....24 का दंगल "विपक्ष का महाकुंभ"

Desh Ki Baat

Opposition Meeting: हम आज बात करेंगें पटना मे हुए विपक्षी महाकुंभ की, तपती जून की गर्मी में ये मुद्दा भी गरम रहा की आखिर इस बैठक का नतीजा क्या होगा। 24 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से दो-दो हाथ करने के लिए इस बैठक का आयोजन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मेज़बानी मे हुआ। मुख्यमंत्री आवास में ढाई घंटे चली बैठक में 17 पार्टियों के नेता मौजूद रहे।

अब दूसरी बैठक कहा और कब?

Opposition Meeting: अब दूसरी बैठक शिमला में होगी….ये 10 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है, बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के सीएम और बैठक के मेजबान नीतीश कुमार ने कहा, ‘एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है। जल्द अगली मीटिंग होगी, जिसमें तय होगा की कौन कहां से लड़ेगा। जो शासन में है वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। वो सब इतिहास बदल रहे हैं… हम सबका अभिनंदन करते हैं।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

Opposition Meeting: वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा की भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रहे है। ये विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगें। हर पार्टी में थोड़ा बहुत मतभेद है, लेकिन एक साथ काम करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।

बैठक में कौन- कौन शामिल

Opposition Meeting: बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे,सांसद संजय राउत बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शामिल हुए। कुल 17 दलों के 30 से अधिक नेता विपक्षी एकता मीटिंग में पहुंचे थे।

बैठक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोंकझोक

Opposition Meeting: वहीं बैठक के दौरान तगड़ा झटका तब लगा जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोंकझोक हुई। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय अध्यादेश मुद्दे पर कांग्रेस का रुख पूछा….कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के इस आरोप को उठाया कि भाजपा के साथ समझौते के कारण कांग्रेस कोई रुख नहीं अपना रही है। इसके बाद आप ने दो टूक कहा कि वो शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक में हिस्सा नहीं लेगी, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से केंद्रीय अध्यादेश का विरोध करना होगा।

यें भी पढ़ें: बुरे फंसे हरीश, फिर लटकी स्टिंग की तलवार, वॉयस सैंपल की जांच करेगी सीबीआई

Spread the News

1 thought on “17 दल…..24 का दंगल “विपक्ष का महाकुंभ”, बैठक में मिले हाथ,2024 का रास्ता हुआ साफ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *