PM मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, 19 विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार
Inauguration of New Parliament: 28 मई को देश के प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उदघाटन करेंगे. इसी पर विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार के बाद बहस छिड़ी हुई है.
जनिए क्या हैं ख़ास बातें नए संसद भवन में
क्योंकि देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने जा रहा है.. जो टॉप क्लास है..वर्ल्ड क्लास इनफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल हुआ है..यूं कह लीजिए भारत की नई संसद किसी राज महल से कम नहीं है
पहले से ज्यादा क्षमता
लोकसभा- 888 सदस्य
राज्यसभा- 384 सदस्य
पुराने संसद से 17000 वर्ग मीटर बड़ा
64,500 वर्ग मीटर में नया संसद भवन
त्रिकोण आकार की डिजाइन
हर कामकाज के लिए अलग कमरे
हाईटेक सुविधाओं से लैस दफ्तर
पूरी तरह भूकंपरोधी
कॉमन रुम्स
महिलाओं के लिए लाउंज
वीआईपी के लिए लाउंज
…………………………………………………………………………
..लेकिन अगर महल है तो जाहिर है राजा भी हैं..मंत्री भी हैं..और दरबारी भी..राज महल में प्रजा के मुद्दे भी हैं..इन मुद्दों पर बवाल भी है..
नए संसद भवन के राजा PM मोदी हैं (Inauguration of New Parliament)
इस राज महल के राजा फिलहाल..देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं..और इस साम्राज्य के मंत्री हैं सरकार में बैठे मंत्री..वहीं दरबारी है पूरा विपक्ष और मुद्दा है संसद के उद्घाटन का..और इसी के उद्घाटन पर है बवाल..28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन है.
PM मोदी करेंगे संसद का उद्घाटन, विपक्ष ने किया बहिष्कार
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया है..हंगामा भी इसी बात पर है क्योंकि विपक्ष की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए..लेकिन उद्घाटन तो दूर यहां तो आमंत्रण ही नहीं है. यही कारण है कि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. और ये सीधा-सीधा 2024 का रण है..और विपक्ष की कोशिश है कि कैसे मोदी के ख़िलाफ़ मिलकर सभी काम करें. इन तमाम पहलूओं पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि विपक्ष को दिक्कत आख़िरकार किस बात से है..
द्रौपदी मुर्मू का अपमान कर रहे हैं पीएम मोदी- विपक्ष
विपक्षी पार्टियों का मानना है कि सैंट्रल विस्टा का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न करवाकर पीएम मोदी उनका अपमान कर रहे हैं. इसी वजह से एक के बाद एक राजनीतिक दल समारोह का बहिष्कार करते जा रहे हैं. AAP, TMC, NCP, DMK, RJD, AIMIM, सपा जैसी तमाम बड़ी पार्टियां शामिल हैं. विपक्ष का कहना है कि मुर्मू द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा..लेकिन अब 19 दलों ने फैसला किया है कि वो ऐसे अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते. इसलिए वो इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे.
बीजेपी का बयान
लेकिन बीजेपी का कहना है कि क्योंकि विस्टा को नरेंद्र मोदी ने बनवाया है यही कारण है कि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. और साथ ही जानेंगे इस बॉयकॉट पर बीजेपी क्या कह रही है..
संगोल की कहानी
साथ ही आपको बता दें संगोल की कहानी क्या है..क्या है भारत की आज़ादी से संगोल का कनेक्शन..कैसे भारत के आखिरी वायसरॉय माउंटबैटेन ने ये संगोल देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को थमाई थी.
19 दलों ने एकजुट होकर किया विरोध
कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस
द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक)
जनता दल (यूनाइटेड)
आम आदमी पार्टी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
समाजवादी पार्टी
राष्ट्रीय जनता दल
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
झारखंड मुक्ति मोर्चा
नेशनल कांफ्रेंस, केरल कांग्रेस (मणि)
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके)
मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके)
राष्ट्रीय लोकदल
……………………………………………..
नए संसद भवन के उद्घाटन पर घमासान क्यों ?
28 मई को प्रधानमंत्री करने वाले है उद्घाटन
विपक्षी दलों का कहना है राष्ट्रपति करें उद्घाटन
असदुद्दीन ओवैसी बोले लोकसभा स्पीकर करें उद्घाटन
ये भी पढ़ें: अध्यादेश पर केजरीवाल ने मांगा उद्धव ठाकरे का समर्थन
1 thought on “PM मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, 19 विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार”