PM मोदी के जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया दौरे से ये फायदा होगा

PM Visit G-7 Conference:– जापान के हिरोशिमा में जी-7 का सम्मेलन होने जा रहा है जो कि19 मई से 21 मई तक चलेगा.पीएम मोदी जी-7 सम्मेलन में शमिल होने के लिए रवान हो चुके है.

जी-7 के सदस्य देश हैं – जापान, इटली, कनाडा, फ़्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी.

भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि जी-7 की बैठक में पीएम मोदी अन्य देशों के साथ शांति, स्थिरता, खाद्यान्न, ऊर्जा और उर्वरक जैसे मुद्दों पर बात करेंगे.

उम्मीद है कि जी-7 सम्मेलन मे कुछ जरुरी मुद्दो पर विस्तार से चर्चा होंगी जैसे- यूक्रेन और रुस़ के बीच छिड़ी जंग पर बातचीत हो सकती हैं

जापान के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी जाएंगे जहां वो ‘इंडिया-पैसिफ़िक आइलैंड्स को-ऑपरेशन’ सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.

गौरतलब है कि पीएम मोदी के विदेशी दौरे से भारत को कुछ सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़े:- https://newsworldindia.org/2024-loksabha-elections-mamtas-formula-is-necessary-for-congress-in-2024/

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *